मुंबई : ‘कैलेंडर’, ‘पप्पू पेजर’ और ‘मनु मुंद्रा’ सहित कई यादगार किरदार निभाने वाले वर्सेटाइल एक्टर सतीश कौशिक अब हमारे बीच नहीं रहे। 66 साल की उम्र में हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया। उनकी मौत से पूरी इंडस्ट्री सदमे में है। फैंस को भी यकीन नहीं हो रहा है कि वो इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। सोशल मीडिया पर लोग अभी भी उन्हें याद कर रहे हैं। अब मौत के बाद वो आखिरी बार बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। वो कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ में दिखाई देंगे।
‘इमरजेंसी’ में जगजीवन राम के किरदार में आएंगे नजर
Kanngana Ranaut ने 28 सितंबर 2022 को Satish Kaushik का ‘इमरजेंसी’ मूवी से फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया था। उन्होंने बताया था कि सतीश फिल्म में रक्षा मंत्री जगजीवन राम का किरदार निभाएंगे। जगजीवन राम को लोग बाबूजी कहते थे। वे भारतीय राजनीतिक इतिहास के सबसे सम्मानित राजनेताओं में से एक थे। इस मूवी की शूटिंग पूरी हो चुकी है, लेकिन इसकी रिलीज डेट अभी अनाउंस नहीं हुई है। मूवी में कंगना रनौत, मिलिंद सोमन, महिमा चौधरी, अनुपम खेर, विशाक नायर और श्रेयस तलपड़े भी हैं। सतीश को आखिरी बार OTT पर रिलीज हुई फिल्म ‘छतरीवाली’ में देखा गया था।
कंगना ने सतीश कौशिक को यूं किया याद
कंगना रनौत ने सतीश कौशिक के निधन की खबर सुनने के बाद सोशल मीडिया पर उनके साथ फोटो शेयर की और लिखा- इस भयानक खबर से जगी, वो मेरे सबसे बड़े चीयरलीडर थे, एक बहुत ही सफल एक्टर और डायरेक्टर, सतीश कौशिक जी पर्सनली बहुत दयालु और सच्चे इंसान थे, मुझे उन्हें इमरजेंसी में डायरेक्ट करना पसंद था। उनकी कमी खलेगी। ओम शांति।’
हार्ट अटैक से गई सतीश कौशिक की जान
सतीश कौशिक ने 7 मार्च को मुंबई में फिल्मी दोस्तों जावेद अख्तर, महिमा चौधरी, अली फजल और रिचा चड्ढा सहित कई सितारों संग धूमधाम से होली मनाई थी। इसके बाद वो अगले दिन किसी से मिलने दिल्ली, एनसीआर पहुंचे। गुरुग्राम में उनकी हालत बिगड़ गई। जब तक उन्हें गाड़ी से हॉस्पिटल ले जाते, तब तक वो दम तोड़ चुके थे। 9 मार्च को मुंबई में उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार हुआ।