Kartik Aaryan को संघर्ष के दिनों में सतीश कौशिक ने दिया था सहारा, एक्टर बोले- आपकी हंसी और बातें आएंगी याद
मुंबई: सतीश कौशिक के निधन से उनके दोस्त और फैंस बेहद दुखी हैं। अनुपम खेर से लेकर अक्षय कुमार तक, कई सेलेब्स उनके जाने पर शोक जता चुके हैं। अब एक्टर कार्तिक आर्यन ने भी सतीश कौशिक के निधन पर दुख व्यक्त किया है और मुश्किल दिनों में सहारा बनने के लिए उनकी तारीफ की है।
सतीश कौशिक को दी श्रद्धांजलि
कार्तिक आर्यन ने सतीश कौशिक को सबसे अच्छा मकान मालिक बताया क्योंकि संघर्ष के दिनों में वो उनके घर पर ही रहते थे। भूल भुलैया एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन में एक पोस्ट शेयर किया और सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि दी है। पोस्ट में कार्तिक ने सतीश कौशिक की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो चेक शर्ट और जींस पहने खड़े हैं और स्माइल कर रहे हैं।
सतीश के घर में रहते थे कार्तिक
कार्तिक ने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, “एक महान अभिनेता, एक अच्छे इंसान, और मुंबई में मेरे संघर्ष के दिनों में सबसे अच्छे मकान मालिक। मैं हमेशा आपके प्रेरित करने वाले शब्द और हंसी को याद करूंगा। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे सतीश सर।”
12 लड़कों के साथ शेयर किया फ्लैट
कार्तिक आर्यन ने साल 2019 में दिए अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि स्ट्रगल के दिनों में वो 12 लड़को के साथ फ्लैट शेयर करते थे। बातचीत में उन्होंने कहा, “मैं एक हफ्ते में ऑडिशन के लिए 3 से 4 बार 6 घंटे सफर करता था। कई बार स्टूडियो के बाहर से ही मुझे निकाल दिया जाता था क्योंकि मैं फिट नहीं बैठता था, लेकिन फिर भी मुझे उम्मीद थी।”
12 लड़कों के साथ शेयर किया फ्लैट
कार्तिक आर्यन ने साल 2019 में दिए अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि स्ट्रगल के दिनों में वो 12 लड़को के साथ फ्लैट शेयर करते थे। ह्यूमंस ऑफ बॉम्बे के साथ बातचीत में उन्होंने कहा, “मैं एक हफ्ते में ऑडिशन के लिए 3 से 4 बार 6 घंटे सफर करता था। कई बार स्टूडियो के बाहर से ही मुझे निकाल दिया जाता था क्योंकि मैं फिट नहीं बैठता था, लेकिन फिर भी मुझे उम्मीद थी।”