Site icon khabriram

नक्सलियों के टारगेट में गाँव के सरपंच और उपसरपंच, बैनर लगाकर दी चेतावनी…

रायपुर I नारायणपुर के नक्सलियों ने मोबाइल टावर लगाने का विरोध किया है । नक्सलियों ने गोटा गांव के गोंगला चौक पर बैनर लगाकर टावर का विरोध किया। माओवादियों ने पंचायत के जनप्रतिनिधियों को भी काम बंद करने की चेतावनी दी। आदेश की अवहेलना करने पर सरपंच और उनके डिप्टी को हाथ-पैर काटने की धमकी दी गई। यह घटना बुधवार की बताई जा रही है। नक्सलियों ने सरपंच और उपसरपंच के हाथ-पैर काटने की बात लिखी। मामला कुकराझौर थाना क्षेत्र का है। बुधवार को नारायणपुर जिले के बावड़ी गांव के आश्रित ग्राम पंचायत गोंगला गोटाबेनूर चौक पर नक्सलियों ने बैनर लगा दिया.

जिस पर उन्होंने सरपंच व उपसरपंच को धमकी देने के साथ ही बावड़ी गांव में मोबाइल टावर लगाने का काम बंद करने की गुहार लगाई. नक्सलियों ने बैनर पर लिखा कि हमें टावर की जरूरत नहीं है। साथ ही नक्सलियों ने बैनर लगाकर चेतावनी दी। गांव में टावर का निर्माण तत्काल रुकवाएं। नक्सलियों ने नेलानार एरिया कमेटी के सचिव समडू के बैनर लगा दिए। बैनर लगने के बाद गांव में दहशत का माहौल है और टावर पर निर्माण कार्य भी ठप पड़ा है. नक्सलियों ने आदेश न मानने पर सरपंचों और उप सरपंचों के हाथ-पैर काटने की धमकी दी.

Exit mobile version