Site icon khabriram

राजधानी दिल्‍ली के सराय काले खां चौक का नाम बदलकर रखा गया “भगवान बिरसा मुंडा चौक”, वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने जताया पीएम मोदी व गृह मंत्री का जताया आभार

रायगढ़ : धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जी की 50वीं जयंती के पावन अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्‍ली के सराय काले खां चौक का नाम बदलकर “भगवान बिरसा मुंडा चौक” करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है। यह निर्णय न केवल भगवान बिरसा मुंडा जी की महानता का सम्मान है, बल्कि आदिवासी समाज की संस्कृति और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और माननीय केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी का आभार, जिन्होंने इस महत्वपूर्ण निर्णय के जरिए आदिवासी समाज के गौरव को सम्मानित किया और उनके योगदान को समर्पित किया।

Exit mobile version