Site icon khabriram

खलनायक’ के 30 साल पूरे होने पर भावुक हुए संजय दत्त, जैकी श्रॉफ-माधुरी दीक्षित के लिए कही यह बात

khalnayak

मुंबई : साल 1993 में आई फिल्म ‘खलनायक’ हिंदी सिनेमा की यादगार फिल्मों में से एक है, जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। फिल्म में संजय दत्त, माधुरी दीक्षित और जैकी श्रॉफ अहम भूमिकाओं में थे। फिल्म का निर्देशन सुभाष घई ने किया था और कहानी सुभाष घई, राम केलकर और कमलेश पाण्डेय के साथ मिलकर लिखी थी। आज फिल्म के रिलीज के 30 साल पूरे हो चुके हैं। इस मौके पर संजय दत्त ने फिल्म से जुड़ी कुछ बेहतरीन यादें साझा की हैं और एक भावुक नोट भी लिखा है।

इस फिल्म की रिलीज के 30 साल पूरे होने पर संजय दत्त ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल नोट लिखा। उन्होंने लिखा, “मैं भारतीय स्क्रीन के महानतम निर्देशकों में से एक सुभाष जी, जैकी दादा को आदर्श राम और गंगा बनने के लिए माधुरी दीक्षित और फिल्म खलनायक की पूरी कास्ट और क्रू को बधाई देना चाहता हूं। मैं फिल्म का हिस्सा बनने के लिए गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।

संजय दत्त ने आगे लिखा 30 साल बाद भी यह कल की बनी फिल्म लगती है। इसको बनाने के लिए सुभाष घई और मुक्ता आर्ट्स को धन्यवाद और मैं इसका हिस्सा हूं, एक बार फिर धन्यवाद। उन सभी प्रशंसकों का शुक्रिया, जिनके प्यार ने खलनायक को क्लासिक और यादगार बना दिया है। इसके साथ ही संजय दत्त ने एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें ‘खलनायक’ फिल्म के सीन्स हैं।

‘खलनायक’ के संगीत को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया था। इनमें 90 के दशक की कुछ सबसे बड़ी हिट जैसे ‘चोली के पीछे क्या है’, ‘पालखी में होके सवार चली रे’ और ‘नायक नहीं खलनायक है हूं मैं’ शामिल थे। अपने थिएटर रन के अंत में फिल्म ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर लगभग 24 करोड़ रुपये की कमाई की।

Exit mobile version