सैमसंग गैलेक्सी A15 5G: सामने आई कीमत और स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy A15 5G को Walmart के ऑनलाइन स्टोर में देखा गया है। यहां पर फोन से जुड़ी जानकारी साझा की गई है। इसमें फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन और डिजाइन की जानकारी दी गई है। फोन को बहुत जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। A15 का डिजाइन Galaxy A14 5G के डिजाइन जैसा ही है, जो लोगों ने काफी पसंद भी किया था। फोन को डार्क ब्लू कलर में लॉन्च किया गया था। साथ ही इसके राइड हैंड साइड में लॉक बटन और वॉल्यूम रॉकर बटन भी दिया जाएगा।

फोन में MediaTek Chip मिलेगी जिससे फोन की क्लॉक स्पीड भी बेहतर होगी। इससे 2.2GHz तक क्लॉक स्पीड होने वाली है। फोन में MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर दिया गया है, इसमें Cortex A76 परफॉर्मेंस मिलने वाली है। फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP मेन सेंसर के साथ आता है और इसके अलावा 2 अन्य कैमरे भी दिए जाएंगे।

इसमें 5MP Ultrawide और 2MP Macro या Depth Sensor मिलेगा। सेल्फी के लिए इस फोन में 13MP Sensor मिलने वाला है। बैटरी बैकअप को लेकर भी आपको कोई शिकायत नहीं होने वाली है। क्योंकि Galaxy A15 5G में 5000 mAh Battery दी जाएगी जो 25W Wired Charging के साथ आती है। कीमत की बात करें तो Samsung Galaxy A15 5G (4GB/128GB) की Walmart में $139 होने वाली है। जबकि Samsung ने अभी तक ऑफिशियली कोई घोषणा नहीं की है।

Back to top button