Site icon khabriram

समोसा बेचने वाले अजय पाली ने भरा नामांकन, कहा- जीतने के बाद संसद में पूरे होंगे सभी काम

ajay pali

राजनांदगांव : राजनांदगांव लोकसभा सीट के लिए अधिसूचना का प्रकाशन गुरुवार सुबह 11 बजे हुआ। इसके साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई। नामांकन फार्म खरीदने के लिए कवर्धा से समोसा बेचने वाले अजय पाली पहुंचे। अजय पाली सबसे पहले नामांकन फार्म खरीद कर चुनावी मैदान में उतर गए हैं। उन्होंने बताया कि यदि वे चुनाव जीत जाते हैं तो सबसे पहले कवर्धा जिले में रेल सुविधा के प्रयास करेंगे। इसके साथ ही जनता के मुद्दों को भी संसद तक लेकर जाएंगे और जनता के छोटे-मोटे सभी काम पूरे होंगे।

अजय पाली ने बताया कि गरीब और मजबूर तबके के वर्ग के लोगों को अपना काम करवाने के लिए नेताओं के चक्कर काटने पड़ते हैं, जिससे वह बेहद आहत हैं। वहीं, नेताओं के चिकनी-चुपड़ी बातों और वादों से परेशान होकर वह चुनावी रण में कूदे हैं। उन्होंने सभी प्रत्याशियों को कड़ी टक्कर देने की भी बात कही है। वहीं, पोस्टर और बड़े खर्चे वाला चुनाव न लड़कर घर-घर जाकर वोट के लिए अपील करने की बात कही है।

उन्होंने बताया कि वह समोसा बेचने का काम करते हैं, जिसे उनके परिवार का जीवन यापन होता है। राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के मुद्दे को लेकर वह जनता के बीच जाएंगे। अगर वह जीत जाते हैं तो कवर्धा में रेल सुविधा सहित अन्य सुविधाओं का विकास उनके द्वारा किया जाएगा। कलेक्टर राजनांदगांव के कोर्ट में नामांकन जमा किए जाएंगे। चार अप्रैल तक नामांकन की प्रक्रिया होगी।

Exit mobile version