Site icon khabriram

समता युवा संघ रायपुर वर्ष 2024-26 के लिए नए अध्यक्ष सागर गोल्डी सुराणा का सर्वसम्मति से हुआ मनोनयन

samta

रायपुर : – समता युवा संघ रायपुर वर्ष 2024-26 के 2 वर्ष के कार्यकाल के लिए नए अध्यक्ष का मनोनयन, सुराणा भवन में सम्पन्न हुआ। जिसने नए अध्यक्ष सागर गोल्डी सुराणा का सर्वसम्मति मनोनयन किया गया। इस अवसर पर युवा संघ की आमसभा भी रखी गई थी, जिसमें पिछले वर्ष के आय व्यय गतिविधियों की जानकारी अध्यक्ष विकास धाड़ीवाल व महामंत्री सिद्धार्थ डागा द्वारा दी गई थी।

गोल्डी सुराणा के अध्यक्ष बनने पर युवा संघ के सदस्यों ने उन्हें बधाई दी है, जिसमें प्रमुख रूप से आदित्य सुराणा, विजय संचेती, अजय रायसोनी, आकाश पारख, विवेक दुग्गड, सतीश सांखला, सतीश बाफना, अरिहंत बाफना, हर्ष टाटिया, नीलेश सांखला प्रमुख रूप से शामिल है।

नवनियुक्त अध्यक्ष गोल्डी सुराणा ने कहा की संघ-समाज की सेवा में हमेशा तत्पर रहूंगा सभी युवा साथियों को लेकर चलूंगा, उन्होंने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया है। उपरोक्त जानकारी साधुमार्गी संघ के उपाध्‍यक्ष विनय दुग्गड़ सचिन धारीवाल एवम संतोष बाघमार ने दी।

Exit mobile version