मुंबई : साउथ हसीना सामंथा रुथ प्रभु सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस अपने पोस्ट से कभी फैंस का दिल जीतती तो कभी उन्हें कन्फ्यूज करती नजर आती हैं।
प्रोफेशनल से लेकर अपनी पर्सनल लाइफ तक की एक्टिविटी को चाहनेवालों के साथ साझा करने वालीं सामंथा ने एक बार फिर गुप्त नोट लिखा है, जिसे देखकर लोग तरह-तरह कयास लगा रहे हैं।
सामंथा का क्रिप्टिक नोट
सामंथा रुथ प्रभु ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कुशी’ से जुड़ी कुछ झलकियां साझा की हैं, जिसमें उनके साथ विजय देवरकोंडा भी नजर आ रहे हैं। वहीं, सामंथा ने एक नोट में लिखा है,
‘अगर आप शांत और अकेले होने के बावजूद भी काफी लंबे समय तक बने रहते हैं, तो आप एक उच्च कंपन और अधिक सशक्त हो जाते हैं। एकांत पवित्र है।’
सामंथा का नागा चैतन्य को जवाब?
सामंथा रुथ प्रभु के पोस्ट को देखकर एक गुट इसे उनके एक्स हसबैंड नागा चैतन्य के दिए बयान पर प्रतिक्रिया मान रहा है। हाल ही में अपनी फिल्म ‘कस्टडी’ के प्रमोशन के दौरान चैतन्य ने तलाक पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ था लेकिन उनके तलाक के बारे में चर्चा करने के लिए कुछ भी नहीं बचा है।
नागा चैतन्य का तलाक पर बयान
नागा चैतन्य ने कहा था, ‘जो कुछ भी हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण था। लेकिन हर कोई अपने-अपने रास्ते पर चला गया है। लगभग एक साल पहले हमारा तलाक हो गया था। अदालत ने हमें आपसी सहमति दी है, हम दोनों का तलाक हो गया है। इसलिए मुझे समझ नहीं आता कि लोग क्यों उस विषय को बार-बार दोहराते हैं।
विषय समाप्त हो गया है, मैं चाहता हूं कि लोग विषय से आगे बढ़ें और उनका बहुत सम्मान हो। मुझे कोई पछतावा या कुछ भी नहीं है, मुझे अपने अतीत के लिए बहुत सम्मान है, इसने मुझे बहुत कुछ सिखाया है, और कोई पछतावा नहीं है।
मैं अनुरोध करता हूं कि कृपया विषय को उछालना बंद करें और आगे बढ़ें।’ नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु ने वर्ष 2021 में अलगाव की घोषणा की थी।