Site icon khabriram

धर्मा प्रोडक्शन की ‘द बुल’ के लिए सलमान की खास तैयारी, फिल्म के लिए बदलेंगे अपना लुक

salman bull

मुंबई : साल 2023 सलमान खान के लिए काफी खास रहा है। उनकी फिल्म ‘टाइगर 3’ सुपरहिट हो चुकी है। दर्शकों ने सलमान के इस एक्शन थ्रिलर फिल्म को बहुत प्यार दिया है। सलमान खान इन दिनों एक बार फिर सुर्खियां में आ गए हैं। वजह है उनकी नयी फिल्म ‘द बुल’ की शूटिंग शुरू होने वाली है। फिल्म ‘द बुल’ से जुड़ी कई खबरें इन दिनों हेडलाइंस बन रही हैं, उन्हीं में से एक है सलमान खान का अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करने वाली खबर भी तेजी से वायरल हो रही है।

सलमान बदलेंगे लुक्स

सलमान खान अपनी हर फिल्म में अलग लुक्स के साथ नजर आते हैं, जिसके लिए सलमान खूब मेहनत भी करते हैं। पिछले दिनों मीडिया में खबर आई थी कि सलमान फिल्म  ‘द बुल’ के लिए अपना वजन कम करेंगे। इतना ही नहीं इस फिल्म में अपने लुक्स में बदलाव के लिए सलमान तैराकी के साथ अलग किस्म के योग का अभ्यास भी करेंगे। फिल्म में रोल के हिसाब से खुद को फिट करने के लिए वे सर्किट ट्रेनिंग और पैरामिलिट्री ट्रेनिंग भी लेंगे।

धर्मा प्रोडक्शन बना रही ‘द बुल’

सलमान खान की फिल्म ‘द बुल’ को विष्णु वर्धन डायरेक्ट करेंगे। इससे पहले विष्णु वर्धन ने  सुपर हिट फिल्म ‘शेरशाह’ को निर्देशित किया था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पहले ‘द बुल’ को कोई और प्रोडक्शन हॉउस बनाने वाला था, जिसमें शाहिद कपूर की होने की बात कही गई थी। अब इस फिल्म का निर्माण ‘धर्मा प्रोडक्शन’ कर रही है और इसमें सलमान खान अहम भूमिका निभाएंगे।

असल जिंदगी से प्रेरित है फिल्म

सलमान खान फिल्मों में अपने एक्शन रोल के लिए जाने जाते हैं। ‘द बुल’ में भी वे एक्शन करते दिखाई देने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म में सलमान खान ‘ब्रिगेडियर फारुख बुलसारा’ की भूमिका निभाएंगे। ‘द बुल’, ‘ब्रिगेडियर फारुख बुलसारा’ की जिंदगी से प्रेरित फिल्म है। ये वही ‘बुलसारा’ हैं जिन्होंने वर्ष 1998 में मालदीव में हुए ‘आपरेशन कैक्टस’ को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। दर्शकों में अभी से ही सलमान को फिल्म ‘द बुल’ में देखने के लिए अलग उत्साह बन रहा है।

Exit mobile version