Salman Khan और कटरीना कैफ की ‘टाइगर 3’ में होगा हॉलीवुड फिल्म अवेंजर्स एंडगेम कनेक्शन!

मुंबई : सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग पूरी हो गई है। इस बीच इस फिल्म को लेकर निर्माता कड़ी मेहनत कर रहे हैं। वे कोई भी कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहते। सलमान खान और कटरीना कैफ बॉलीवुड की पसंदीदा जोड़ी में से एक हैं।
सलमान खान और कटरीना कैफ की आनेवाली फिल्म का नाम क्या हैं?
दोनोंटाइगर 3 के माध्यम से एक बार फिर लोगों के सामने आने वाले हैं। इस फिल्म का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है। यह 2023 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। फिल्म में इमरान हाशमी विलेन की भूमिका में है। टाइगर की पहली दो फ्रेंचाइजी काफी पसंद की गई है। अब लोग एक बार फिर टाइगर और जोया का मैजिक देखने के लिए बेकरार है।
टाइगर 3 में अवेंजर्स एंडगेम के क्रिश बार्न्स क्या काम करने वाले है?
अब खबर आई है कि निर्माताओं ने फिल्म के एक्शन सीन कोऑर्डिनेट करने के लिए हॉलीवुड एक्शन कोऑर्डिनेटर क्रिश बार्न्स को बुलाया है, जिन्होंने इसके पहले हॉलीवुड की फिल्म अवेंजर्स एंडगेम पर काम किया था।
क्रिश बार्न्स ने किन फिल्मों पर काम किया था?
अब आई एम लीजेंड, जोकर, डॉक्टर स्ट्रेंज, स्पाइडर मैन: फार फ्रॉम होम, अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर जैसी फिल्मों में काम कर चुके क्रिश बार्न्स को फिल्म के एक्शन सीन कोऑर्डिनेट करने के लिए बुलाया गया है। आईएएनएस में छपी खबर के अनुसार यश राज फिल्म की स्पाई यूनिवर्स की फिल्म टाइगर 3 के एक्शन सीन काफी अच्छे होंगे।