मुंबई। बॉलीवुड एक्टर और लोकसभा सांसद सनी देओल (Sunny Deol) की पिछले सप्ताह रिलीज हुई फिल्म ‘गदर 2’ बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. फिल्म की सक्सेस एंजॉय कर रहे सनी देओल को अब बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने बड़ा झटका किया है.
बताया जा रहा है कि बैंक ऑफ बड़ौदा सनी देओल को करीब 56 करोड़ के बकाया राशि को लेकर नोटिस भेजा है, इतना ही नहीं समय पर पैसों का भुगतान नहीं करने पर एक्टर के जुहू स्थित सनी विला पर बिक्री का नोटिस भी लगा दिया गया है. अपने नोटिस में बैंक ने सनी देओल के पिता और दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र को भी गारंटर के रूप में नामित किया है. हालांकि अभी तक देओल फैमिली और ‘गदर 2’ स्टार एक्टर की तरफ से इस बैंक के नोटिस पर कोई भी आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.