दिग्गज डायरेक्टर प्रशांत नील की इस साल की सबसे बड़ी फिल्म ‘सालार पार्ट 1: सीजफायर’ लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। आज यानी 22 दिसंबर को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और फैंस के बीच में अपने फेवरेट एक्टर प्रभास को लेकर अलग ही ऊर्जा भर गई है। कल यानी 21 दिसंबर को शाहरुख खान की ‘डंकी’ रिलीज हुई और फिल्म ने पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर पूरे 30 करोड़ की कमाई की है। ‘सालार’ अब एक दिन बाद रिलीज हुई है। इसने एडवांस बुकिंग में भी ‘डंकी’ को पछाड़ दिया था, और पहले दिन की कमाई में भी पछाड़ने की राह पर है। आइए ‘सालार’ का बॉक्स ऑफिस प्रेडिक्शन बताते हैं।
थ्वीराज सुकुमारन और श्रुति हासन के साथ प्रभास की फिल्म Salaar रिलीज हो चुकी है और पहले दिन ताबड़तोड़ कमाई के हिंट दे रही है। 2 घंटे और 55 मिनट की ये फिल्म दर्शकों को सीट से बांधे रखने का वादा कर रही है। ‘सालार’ जहां 6 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है, वहीं इसके शोज की संख्या Dunki की तुलना में काफी कम है। शाहरुख खान की ‘डंकी’ 4 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है और इसके 15 हजार से अधिक शोज हैं। जबकि 6 हजार स्क्रीन्स के बावजूद ‘सालार’ के शोज की संख्या 12 हजार से कम हैं। हालांकि, एडवांस बुकिंग में ‘सालार’ ने ‘डंकी’ को पछाड़ दिया था।
‘सालार’ vs ‘डंकी’: एडवांस बुकिंग
‘सालार’ की एडवांस बुकिंग 48.94 करोड़ हुई है और इसके 2238346 टिकट्स बिके हैं। प्रभास की ‘सालार’ आज शुक्रवार को ओपनिंग डे पर देश में 95-100 करोड़ की ओपनिंग ले सकती है। यानी पहले दिन सबसे बड़ी कमाई का रिकॉर्ड कायम कर सकती है। वहीं शाहरुख की ‘डंकी’ ने इसकी तुलना में पहले दिन 30 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है लेकिन जाहिर तौर पर ये ‘सालार’ से काफी कम है।
‘सालार’ का बॉक्स ऑफिस प्रेडिक्शन
sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘सालार’ ने गुरुवार की रात तक करीब 11 हजार शोज की बदौलत 48.94 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया। जबकि इसके मुकाबले, ‘डंकी’ अपने 15, 014 शोज के बावजूद पहले दिन केवल 30 करोड़ ही कमा सकी। प्रभास की पिछली रिलीज फिल्म ‘आदिपुरुष’ ने एडवांस बुकिंग से 26.39 करोड़ रुपये कमाए थे। जबकि ओपनिंग डे पर फिल्म ने देश में 86.75 करोड़ रुपये कमाए थे। ऐसे में शुक्रवार, 22 दिसंबर को रिलीज के बाद से पहले दिन प्रभास की ‘सालार’ नए रिकॉर्ड कायम कर सकती है।