प्रभास- श्रुति हासन-पृथ्वीराज सुकुमारन स्टारर फिल्म ‘सालार’ ने फाइनली सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। ये फिल्म पहले 22 दिसंबर को डंकी से बॉक्स ऑफिस पर टकराने वाली थी, लेकिन बाद में ‘डंकी’ को एक दिन पहले सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया था।
प्रशांत नील के निर्देशन में बनी इस फिल्म को साउथ की ऑडियंस के साथ-साथ नॉर्थ के दर्शकों से भी काफी तारीफ मिली है। लोगों को उम्मीद है कि प्रभास इस फिल्म के साथ बाहुबली का रिकॉर्ड भी ब्रेक करेंगे।
हालांकि, सालार की रिलीज के साथ ही एक बुरी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो ‘सालार’ रिलीज के साथ ही ऑनलाइन लीक हो चुकी है।
ऑनलाइन लीक हुई प्रभास की फिल्म ‘सालार’
फिल्मों का रिलीज होना और उसके बाद तुरंत ही ऑनलाइन लीक होना अब एक ट्रेंड बन चुका है। हाल ही में ‘सालार’ भी अब पायरेसी का शिकार हो गयी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सालार का HD वर्जन ऑन लाइन लीक हो चुका है। अन्य फिल्मों को लीक करने वाली 3 से 4 साइट्स पर इस फिल्म को भी लीक कर दिया गया है। आपको बता दें कि फिल्मों की पायरेसी की वजह से उन्हें काफी नुकसान हो जाता है।
लोग थिएटर छोड़कर ऑनलाइन घर पर ही फिल्मों को देखते हैं, जिससे थिएटर ओनर्स को ही नहीं, बल्कि मेकर्स को भी काफी नुकसान होता है। बढ़ती पायरेसी को लेकर बॉलीवुड सितारे भी कई बार आवाज उठा चुके हैं, लेकिन इसका अब तक कोई समाधान नहीं निकला है।
क्या ऑनलाइन लीक होने से ‘सालार’ के बिजनेस में होगा नुकसान
प्रशांत नील के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सालार’ ने रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग में अच्छी खासी कमाई कर ली है। इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही 40 करोड़ का बिजनेस कर लिया था। प्रशांत नील-प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म का रिस्पॉन्स तो काफी अच्छा है, अब देखना ये है कि क्या ऑनलाइन लीक होने से फिल्म की कमाई पर कोई असर पड़ता है या नहीं।
आपको बता दें कि रिलीज से दो दिन पहले ही ‘सालार’ का स्क्रीन को लेकर विवाद हो गया था, जहां नॉर्थ में जब ‘डंकी’ को पीवीआर और मिराज सिनेमा ने सारी स्क्रीन्स दी थी, तो ‘सालार’ के मेकर्स ने साउथ में भी इन दोनों ही सिनेमा हॉल्स में अपनी फिल्म को रिलीज न करने का निर्णय लिया था।