‘सालार’ ने पहले वीकेंड पर ही मचाया बॉक्स ऑफिस पर हड़कंप, डबल सेंचुरी के साथ इतनी कमाई

मुंबई :  प्रभास के साल 2023 की शुरुआत ‘आदिपुरुष’ के साथ भले ही अच्छी न हुई हो, लेकिन इस साल का अंत उनके लिए बेहद ही शानदार होने वाला है। 22 दिसंबर 2023 को क्रिसमस के मौके पर हाल ही में उनकी फिल्म ‘सालार’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दी है।

प्रशांत नील के निर्देशन में बनी इस मूवी में प्रभास के साथ-साथ मलयालम एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन ने भी मुख्य भूमिका अदा की। ‘सालार’ को लेकर तो फैंस में पहले से ही क्रेज था, लेकिन इस फिल्म ने भी आते ही बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया है। पहले ही वीकेंड पर डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर मूवी ने डबल सेंचुरी पूरी कर ली है।

सालार ने तीन दिनों में बॉक्स ऑफिस पर की इतनी कमाई

साउथ स्टार से पैन इंडिया स्टार बन चुके प्रभास की एक्शन से भरपूर सालार को तेलुगु में तो भरपूर प्यार मिल रहा है, लेकिन हिंदी ऑडियंस भी फिल्म को अपना प्यार देने से पीछे नहीं हट रही हैं। तमिल-तेलुगु मलयालम हिंदी और कन्नड़ भाषा में रिलीज हुई Salaar हर भाषा में शानदार बिजनेस कर रही है।

सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, सालार ने शुरुआती तीन दिन में ही जहां 50 करोड़ की कमाई क्रॉस कर टोटल सिर्फ हिंदी में 53.86 करोड़ की कमाई की है, तो वहीं दूसरी तरफ तेलुगु भाषा में इस मूवी ने अब तक 137.27 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।

सालार बॉक्स ऑफिस पहला वीकेंड कलेक्शन

सालार घरेलू बॉक्स ऑफिस कमाई नेट211.12 करोड़ रुपए नेट
सालार घरेलू बॉक्स ऑफिस ग्रॉस कलेक्शन173.8 करोड़ रुपए
सालार हिंदी भाषा टोटल कलेक्शन53.86 करोड़ रुपए
सालार तेलुगु भाषा टोटल कलेक्शन137.27 करोड़ रुपए
सालार तमिल भाषा टोटल कलेक्शन10.02 करोड़ रुपए
सालार कन्नड़ भाषा टोटल कलेक्शन3.02 करोड़ रुपए
सालार मलयालम भाषा टोटल कलेक्शन6.95 करोड़ रुपए

रविवार को सालार ने सिंगल डे पर हिंदी में 21.76 करोड़, तमिल में 3.22 करोड़, तेलुगु में 36.27 करोड़, मलयालम में 1.65 करोड़ के अलावा कन्नड़ में 1.17 करोड़ का बिजनेस कर डाला है।

घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ‘सालार’ की डबल सेंचुरी

सालार घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बुलेट ट्रेन की रफ्तार से भी तेज भाग रही है। पहले ही वीकेंड पर प्रभास- पृथ्वीराज सुकुमारन और श्रुति हासन स्टारर इस मूवी ने टोटल 211.12 करोड़ की नेट कमाई की है, जबकि ग्रॉस कमाई फिल्म की 173.8 करोड़ रुपए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button