रायपुर। महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने वाले कई कानूनी प्रावधान हैं लेकिन फिर भी समाज में महिलाओं को कई तरह की हिंसा का सामना करना पड़ता है। इसी को ध्यान में रखते हुए सभी आयु वर्ग की महिलाओं को एक ही छत के नीचे हर तरह की मदद मुहैया कराने के लिए “सखी वन स्टॉप सेंटर” की शुरुआत की गई है। ये केंद्र विकलांग महिलाओं के लिए बहुत बड़ा सहारा बनते हैं। पिछले 4 सालों में यहां 23,000 से ज्यादा महिलाओं की मदद की जा चुकी है। 2018-19 में 7371, 2019-20 में 5342, 2020-21 में 5324 तथा 2021-22 में 5697 प्रकरण दर्ज किये गये। पीड़ित महिलाओं को आवश्यक आश्रय, सुविधा एवं सुरक्षा प्राप्त करने के साथ ही उचित परामर्श, विधिक परामर्श भी उपलब्ध कराया जाता है। मदद और मार्गदर्शन। छत्तीसगढ़ के सभी 27 पुराने जिलों में सखी केंद्र चलाए जा रहे हैं जहां इन केंद्रों ने कई महिलाओं के जीवन में नई उम्मीद जगाई है.