Site icon khabriram

मनोज बाजपेयी, पंकज त्रिपाठी को पीछे छोड़ सैफ अली खान बने OTT के ‘सरताज’, Top 50 में ‘सेक्रेड गेम्स’ अव्वल

sekred game

मुंबई : आदिपुरुष में लंकेश का किरदार निभाने के लिए सैफ अली खान इन दिनों चर्चा के केंद्र में हैं। फाइनल एक्शन ट्रेलर आने के बाद से सैफ के रावण अवतार की खूब तारीफ हो रही है। इसके बीच ओटीटी स्पेस में भी सैफ अली खान  तालियों के हकदार बन गये हैं।

नकी बहुचर्चित वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स ओटीटी की दुनिया का सरजात बन गयी है। आइएमडीबी ने हाल ही में देश की टॉप 50 वेब सारीज की लिस्ट जारी की है, जिसमें सेक्रेड गेम्स पहले स्थान पर है। 2018 में आयी नेटफ्लिक्स की भारत में यह पहली ओरिजिनल सीरीज थी।

सैफ ने निभाया था पुलिस इंस्पेक्टर का रोल

विक्रमादित्य मोटवानी और अनुराग कश्यप निर्देशित सीरीज इसी नाम से आये विक्रम चंद्रा की किताब का अडेप्टेशन थी। मुंबई के अपराध जगत में स्थापित कहानी में सैफ ने सरताज सिंह नाम के इंस्पेक्टर का रोल निभाया था, जबकि नावाजुद्दीन सिद्दीकी गैंगस्टर गणेश गायतोंडे के रोल में थे।

सीरिज गालियों और बोल्ड दृश्यों की वजह से विवादों में भी खूब रही थी। सीरीज के आठवें एपिसोड का एक दृश्य बेहद चर्चित रहा था, जिसमें सैफ का अंगूठा काट दिया जाता है। इस दृश्य को याद करते हुए विक्रमादित्य कहते हैं- यह दृश्य पहले स्क्रिप्ट में नहीं था। वरुण (ग्रोवर) ने इसे आठवें एपिसोड में शामिल किया था। इस सीन ने हमें सेट पर काफी उत्तेजित कर दिया था। सैफ ने अपने हाथ पर रूमाल लपेटकर मैलकम से लड़ते हुए दिनभर एक्शन किया था। इसके बाद ही सैफ का सीरीज में नायकत्व उभरकर आया था। 

सेक्रेड गेम्स का पहला सीजन न्यूयॉर्क टाइम्स की 30 बेस्ट इंटरनेशनल टीवी शोज की लिस्ट में शामिल है। शो में राधिका आप्टे, पंकज त्रिपाठी, कल्कि केकलां, नीरज काबी, जतिन सरना, कुब्रा सैत और जितेंद्र जोशी ने अहम भूमिकाएं निभायी थीं।

आइएमडीबी की टॉप 50 लिस्ट में शामिल सीरीज

आइएमडीबी की Top 50 शोज की लिस्ट में दूसरे स्थान पर 2018 में आयी प्राइम वीडियो की मिर्जापुर और तीसरे स्थान पर सोनी-लिव की हंसल मेहता निर्देशित 2020 की वेब सीरीज स्कैम 1992- द हर्षद मेहता स्टोरी रही हैं।

Exit mobile version