Saif Ali Khan Attack case : मामले में अब ‘पांडे’ की हुई एंट्री, जानें आरोपी मोहम्मद शरीफुल से क्या है कनेक्शन?

Saif Ali Khan Attack case: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को मुंबई पुलिस (mumbai police) ने रविवार दोपहर मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया। मजिस्ट्रेट ने आरोपी से उसका नाम पूछा और पूछा कि क्या उसे कोई शिकायत है। कोर्ट ने उसे अपना चेहरा दिखाने के लिए कहा। पुलिस ने मजिस्ट्रेट से आरोपी की 14 दिन की पुलिस कस्टडी की मांग की। मजिस्ट्रेट ने बचाव पक्ष और अभियोजन पक्ष कीा दलील सुनने के बाद आरोपी को 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है।

मजिस्ट्रेट कोर्ट में आरोपी की कस्टडी को लेकर अभियोजन और बचाव पक्ष के बीच जोरदार बहस हुई। पुलिस ने कोर्ट को बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने पर पता चला कि वह बांग्लादेशी नागरिक है। चाकू के तीन टुकड़े हुए हैं। दो टुकड़े मिल गए हैं और एक की तलाश की जा रही है। आरोपी ने जो कपड़ा उस दिन घटना के समय पहना था वह उसने कहीं छुपा दिया है।

मुंबई पुलिस ने कोर्ट को बताया कि वह गुप्त रास्ते से बांग्लादेश से भारत में आया था। उसे यहां किसने मदद की और उसे कौन सहारा दे रहा था। यहां उसकी पहचान का कौन-कौन रह रहा है इसकी जांच करनी है। हमले में चाकू के तीन टुकड़े हुए थे, एक सैफ अली खान के शरीर, एक क्राइम सीन से बरामद हुआ है, तीसरा टुकड़ा आरोपी के पास है और सबूत के तौर पर हमें इसे भी बरामद करना है। इसलिए पुलिस आरोपी की 14 दिन की कस्टडी चाहती है।

इसपर आरोपी के बचाव पक्ष के वकील ने कहा कि वह बांग्लादेशी नहीं है बल्कि भारतीय नागरिक है। वह यहीं रहता है। वकील ने अपनी दलील में कहा, ‘पुलिस को आरोपी की कस्टडी देने की आवश्यकता नहीं है। सिर्फ इसलिए कि पीड़ित सैफ अली खान हैं, इस मामले को तूल दिया गया। वरना यह सिर्फ एक सामान्य मामला है। कस्टडी की कोई जरूरत नहीं है। वह आदतन अपराधी नहीं है और 30 साल का एक युवा है। पुलिस उसे बलि का बकरा बना रही है। उसे नहीं मालूम था कि वह जिस घर में घुस रहा है वह सैफ अली खान का है।

दोनों की दलील सुनने के बाद मजिस्ट्रेट ने कहा- पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के जो आधार बताए हैं, उससे मैं संतुष्ट हूं. आरोपी बांग्लादेश का नागरिक है, इसलिए मामले में अंतरराष्ट्रीय साजिश के शक को खारिज नहीं किया जा सकता। इसलिए जांच अधिकारी को पर्याप्त समय देना होगा। मैं पुलिस को आरोपी की 5 दिन की कस्टडी दे रहा हूं।

मामले में हुई पांडे नाम के व्यक्ति की एंट्री, पुलिसे ने गिरफ्तार किया

इधर सैफ अली खान पर हमले में अब ‘पांडे’ (Pandey) नाम के युवक की एंट्री हुई है।बताया जा रहा है कि सैफ अली खान हमला मामले का आरोपी मोहम्मद शहजाद दादर से वर्ली गया था। वर्ली में एक होटल में वो काम करता था। उसने सुबह का नाश्ता वहीं किया था, जहां पर उसने गूगल पे से भुगतान किया था। इसके बाद वो फिर दादर आया और फिर दादर से ठाणे गया था। वह ठाणे में एक होटल में काम कर रहा था। सूत्रों ने बताया कि जब यह पता चला कि पांडे नामक एक व्यक्ति ने उसे काम पर रखा था, पुलिस ने उस व्यक्ति को भी हिरासत में ले लिया है। पुलिस इस मामले में उसका भी बयान भी दर्ज करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button