सैफ अली खान पर एनआरआई से मारपीट का आरोप, अगले महीने हो सकती है सुनवाई

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म आदिपुरुष को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में वह रावण के किरदार में नजर आने वाले हैं। जब से इसका टीजर रिलीज हुआ है, तब सबसे पहले रावण के किरदार पर ही आपत्ति उठनी शुरू हुई थी। अब सैफ अली खान मुश्किलों में फंसते नजर आ रहे हैं। दरअसल 11 साल पहले सैफ अली खान ने ताज होटल के एक रेस्टोरेंट में मारपीट की थी, अब उसपर अगले महीने से सुनवाई शुरू होने की संभावना है।

अभिनेता सैफ अली खान तथा दो अन्य लोगों द्वारा मुंबई के एक होटल में दक्षिण अफ्रीका के कारोबारी और उनके ससुर से मारपीट की घटना के 11 साल बाद इसकी सुनवाई अगले महीने से शुरू होने की संभावना है। एस्प्लेनेड कोर्ट के अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने 24 अप्रैल को सैफ अली खान और उनके दो दोस्तों- शकील लड़ाक और बिलाल अमरोही के खिलाफ आरोप तय किये।

मामले में अगली सुनवाई 15 जून को होगी

कोर्ट ने इस मामले में बयान दर्ज कराने के लिए गवाहों को भी पेश होने के लिए समन जारी किया है। इस मामले में अगली सुनवाई 15 जून को होगी। बता दें कि कारोबारी इकबाल मीर शर्मा ने 22 फरवरी 2012 को ताज होटल के वसाबी रेस्टोरेंट में कथित रूप से हुए झगड़े के बाद एक शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। बाद में तीनों आरोपियों को जमानत पर रिहा कर दिया गया था।

जिस वक्त यह घटना हुई उस समय मौके पर उस समय अभिनेत्री करीना कपूर खान, उनकी बहन करिश्मा कपूर, मलाइका अरोड़ा, अमृता अरोड़ा समेत कुछ और दोस्त भी थे। पुलिस के अनुसार, जब इकबाल मीर शर्मा ने अभिनेता और उसके दोस्तों की बातचीत का विरोध किया तो सैफ अली खान ने कथित तौर पर उन्हें धमकी दी और बाद में उनकी नाक पर मुक्का मारा, जिससे उनकी नाक टूट गई। इसके बाद एनआरआई कारोबारी ने सैफ और उनके दोस्तों पर उनके ससुर रमन पटेल को मारने का भी आरोप लगाया था।

वहीं दूसरी ओर सैफ अली खान ने कहा था कि इकबाल मीर शर्मा ने भड़काऊ बयान दिए थे और उनके साथ गई महिलाओं के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल भी किया था जिससे हंगामा हुआ। बता दें कि पुलिस ने इस मामले में 21 दिसंबर 2012 को आरोप पत्र दाखिल किया था। जिसमें सैफ अली खान और उनके दो दोस्तों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 325 और 34 के तहत आरोप लगाए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button