Site icon khabriram

साई ने शुरू की शॉर्ट फिल्म सीरीज ‘हल्ला बोल’; 12 फिल्मों में दिखाई जाएगी खिलाड़ियों की सफलता की कहानी

saai

नई दिल्ली : भारतीय खेल प्राधिकरण ने अम्ब्रेला अभियान #चीयर फॉर इंडिया के तहत एक लघु फिल्म सीरीज ‘हल्ला बोल’ लॉन्च की है। इस सीरीज का उद्देश्य हांग्जो जाने वाले एथलीटों को प्रेरित करना और आगामी एशियाई खेलों के बारे में जागरूकता फैलाना है। ‘टोक्यो ओलंपिक से पहले इसी तरह की एक फिल्म सीरीज, ‘ओलंपिक की आशा’ लॉन्च की गई थी। दोनों फिल्म सीरीज में अंतर यह है कि हल्ला बोल सीरीज मुख्य रूप से हमारे प्रतिष्ठित एथलीटों की खेल यात्रा पर केंद्रित है।

साई ने आने वाले हफ्तों में कुल 12 लघु फिल्में लॉन्च करने की योजना बनाई है और उम्मीद है कि यह पहल न केवल एशियाई खेलों में जाने वाले एथलीटों को बल्कि देश के युवाओं को भी खेल अपनाने और खेल में अपना करियर बनाने के लिए प्रेरित करेगी।

इस पहल के बारे में बात करते हुए युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, “जैसा कि भारतीय दल एशियाई खेलों के 19वें संस्करण के लिए तैयार है, साई की प्रेरणादायक प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों पर बनी हल्ला बोल सीरीज को देखना न भूलें। यह फिल्स सीरीज हमारे प्रतिभाशाली एथलीटों की यात्रा को दिखाती है, जो एक बार फिर देश को गौरव और सफलता दिलाने के मिशन पर हैं। एशियन गेम्स में सिर्फ 50 दिन बचे हैं, अब समय आ गया है कि हम टीम इंडिया का समर्थन करें और अपने अनूठे और विविधतापूर्ण तरीके से उन्हें प्रोत्साहित करें।

Exit mobile version