साय कैबिनेट की बैठक आज, सीएम विष्णुदेव साय ले सकते है कई बड़े फैसले

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कैबिनेट की अहम बैठक आज आयोजित होने जा रही है। यह बैठक अटल नगर नवा रायपुर स्थित महानदी भवन मंत्रालय में सीएम विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में सुबह 11.30 बजे से आयोजित होगी।
कहा जा रहा है कि, आज होने वाली साय कैबिनेट की इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा के बाद मुहर लगाई जाएगी। मंत्री परिषद की बैठक में लिए जाने वाले फैसलों का सभी को बेसब्री से इंतजार है। इस बैठक में बीजापुर-तेलंगाना बॉर्डर पर चलाए नक्सल अभियान को लेकर चर्चा की जाएगी।