Site icon khabriram

अमेरिका के लिए दुखद दिन, मैं राजनीतिक उत्पीड़न का शिकार’; डोनाल्ड ट्रंप ने बचाव में दी दलील

donalad trump

वाशिगठन : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2020 के राष्ट्रपति चुनाव के परिणामों को बदलने के प्रयास करने संबंधी आरोपों को मानने से इनकार कर दिया। ट्रंप वाशिंगटन की एक संघीय अदालत में पेश हुए। उन्होंने भारतीय मूल की अमेरिकी न्यायाधीश मजिस्ट्रेट मोक्सिला उपाध्याय की अदालत में ‘जुर्म स्वीकार नहीं करने संबंधी याचिका दाखिल की है। ट्रंप अगले वर्ष होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में खड़े होने की तैयारी कर रहे हैं। वह वाहनों के बड़े काफिले के साथ अदालत परिसर पहुंचे थे।

सुनवाई शुरू होने पर न्यायाधीश उपाध्याय ने प्रश्न किया, एक से चार तक के आरोपों पर ट्रंप का क्या कहना है? इस पर अपने वकीलों से घिरे ट्रंप ने कहा, कोई अपराध नहीं किया। न्यायाधीश ने ट्रंप को बताया कि उन्हें जाने दिया जाएगा लेकिन इन शर्तों के साथ कि उन्हें जब भी अदालत में बुलाया जाएगा, उन्हें उपस्थित होना होगा। ट्रंप को अब अमेरिकी जिला न्यायाधीश तान्या छुटकन की अदालत में 28 अगस्त को पेश होना है, लेकिन उनके पास व्यक्तिगत तौर पर पेशी से छूट का विकल्प मौजूद है।

वाशिंगटन की अदालत में अपने खिलाफ लगाए गए चुनावी साजिश के आरोपों की आलोचना करते हुए पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह “राजनीतिक उत्पीड़न” का शिकार हैं। उसके बाद उन्होंने खुद को दोषी नहीं ठहराए जाने का अनुरोध किया। ट्रंप ने सुनवाई के बाद अपने बेडमिंस्टर, न्यू जर्सी, गोल्फ क्लब में लौटने के लिए अपने निजी विमान में चढ़ने से पहले संवाददाताओं से कहा, “यह अमेरिका के लिए बहुत दुखद दिन है। यह एक राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी का उत्पीड़न है।

पूर्व राष्ट्रपति ने कहा, यदि आप उसे हरा नहीं सकते, तो उस पर अत्याचार करते हैं या उस पर मुकदमा चलाते हैं। हम अमेरिका में ऐसा नहीं होने दे सकते। ट्रंप 2024 के रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के नामांकन के दौड़ में सबसे आगे हैं। उन्होंने अपने 2020 के चुनावी नुकसान को पलटने की कोशिश करने की साजिश रचने के आरोप में खुद के दोषी नहीं होने का अनुरोध किया।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ 2020 के चुनाव में उनकी हार संबंधी परिणाम को पलटने के प्रयास करने के संबंध में संघीय अदालत ने चार आरोप तय किए हैं। इस साल यह तीसरी बार है जब पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति के खिलाफ आपराधिक अभियोग तय किए गए हैं। साथ ही अप्रैल के बाद से यह तीसरी बार है जब ट्रंप ने खुद को निर्दोष बताया है।

Exit mobile version