नई दिल्ली। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम को पहला आईसीसी महिला अंडर-19 विश्व कप जीतने पर सम्मानित करेंगे व बधाई देंगे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने ट्विटर पर कहा कि मुझे यह साझा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि भारत रत्न सचिन तेंदुलकर और बीसीसीआई के अधिकारियों ने विजयी भारत अंडर-19 टीम को 1 फरवरी को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में साढ़े छह बजे सम्मानित करेंगे।
उन्होंने कहा कि उन सभी खिलाड़ियों ने भारत को गौरवान्वित किया है और हम उनकी उपलब्धियों का सम्मान करेंगे। शैफाली वर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के पोटचेफस्ट्रूम में फाइनल में इंग्लैंड को सात विकेट से हराकर अपना पहला महिला अंडर-19 विश्व कप टी-20 खिताब जीता। महिला क्रिकेट में यह भारत का पहला आईसीसी खिताब है। सभी महिला क्रिकेटर दक्षिण अफ्रीका से आने के बाद बुधवार को अहमदाबाद सम्मान समारोह में अपनी उपस्थिति प्रदान करेंगी। यह समारोह भारत और न्यूजीलैंड की पुरुष टीमों के बीच तीसरे और निर्णायक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के इतर आयोजित किया जाएगा।