‘सलार’ ने धो डाले प्रभास पर लगे पुराने गंदे दाग, लेकिन रणबीर की ‘एनिमल’ को नहीं दे सकी पछाड़

मुंबई : प्रभास की फिल्म ‘सलार’ ने उनकी ‘बाहुबली’ वाली इमेज उन्हें वापस लौटा दी है जिसे लोग सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। ‘साहो’, ‘राधेश्याम’ जैसी प्रभास की पिछली कई फिल्में वैसी कामयाब नहीं रही जिसकी उम्मीद लोग उनकी फिल्म से करते हैं। हाल के समय में रिलीज हुई ‘आदिपुरुष’ ने तो उनकी छवि को अच्छा-खासा चोट पहुंचाया और भगवान श्रीराम के किरदार को स्क्रीन पर अजीबोगरीब अंदाज में जीने के लिए लोगों ने उनकी धज्जियां भी उड़ाईं। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि ‘सलार’ ने सारी चोट पर मरहम-पट्टियां कर डाली है। ये फिल्म साल 2023 की सबसे बम्पर कमाई करने वाली साउथ इंडियन फिल्म बन चुकी है। हालांकि, प्रभास की इस फिल्म के लिए शाहरुख खान की जबरदस्त कमाई कर चुकी ‘जवान’ और रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ को पछाड़ पाना बेहद मुश्किल है।

22 दिसंबर को रिलीज हुई ‘सलार’ ने 21 दिसंबर को आई शाहरुख खान की ‘डंकी’ को पछाड़ दे डाली है। हालांकि, इस फिल्म के लिए ‘जवान’ के आंकड़ों तक पहुंच पाना अब भी बेहद मुश्किल है और इस तरह कहा जा सकता है कि साल 2023 साउथ का नहीं बल्कि बॉलीवुड का साल रहा, जहां कई फिल्मों में बम्पर कमाई कर दुनिया भर में खूब झंडे गाड़ दिए। प्राभस की ‘सलार’ इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर सबसे तेज तल रही है।

रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ को नहीं पछाड़ पा रही ‘सलार’

sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘सलार’ ने अब तक 378.00 करोड़ रुपये की कमाई की है। हालांकि, 14 दिनों में रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ 476.84 करोड़ की बम्पर कमाई की थी। यानी ‘एनिमल’ से अभी भी ये फिल्म करीब 100 करोड़ पीछे चल रही है। वहीं ‘सलार’ ने गुरुवार को जहां 4.50 करोड़ की कमाई की वहीं ‘एनिमल’ ने 14वें दिन 8.75 करोड़ की कमाई की थी।

वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने की है 650 करोड़ से अधिक की कमाई

वहीं फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो मेकर्स द्वारा जारी कलेक्शन पर नजर डालें तो इसनें 13दिनों में 650 करोड़ की कमाई की। हालांकि ये कलेक्शन sacnilk के आंकड़ों से काफी अधिक है, क्योंकि इसके हिसाब से फिल्म की कमाई वर्ल्डवाइड 571.15 करोड़ की हुई है।

‘सलार’ की कहानी दो दोस्तों की अटूट दोस्ती की

‘सलार’ की कहानी वहां से शरू होती है जहां वर्धा और देवा का खास बिलाल (माइम गोपी) आध्या कृष्णकांत (श्रुति हासन) को करीब साल पहले हुई उस जंग की कहानी सुना रहा है, जिसने खानसार की किस्मत पलट दी थी। इस फिल्म में दोस्ती, दुश्मनी, नफरत, लालच, बेईमानी, पागलपन और खून-खराबा सबकुछ है। हालांकि, ये दो दोस्तों की अटूट दोस्ती की है।

रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ हुई 896 करोड़ के पार

वहीं संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी ‘एनिमल’ को रिलीज हुए 35 दिन हो गए हैं। इस फिल्म ने अब तक देसी बॉक्स ऑफिस पर 548.01 करोड़ की कमाई की है जबकि वर्ल्डवाइड ये कमाई 896 करोड़ के पार पहुंच गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button