Site icon khabriram

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पीएम मोदी को किया फोन

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार पीएम नरेंद्र मोदी के साथ टेलीफोन पर बातचीत की है. पीएम मोदी ने पुतिन को जी-20 की भारत की मौजूदा अध्यक्षता के बारे में जानकारी दी. यूक्रेन पर जारी रूस के हमलों के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार (16 दिसंबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ टेलीफोन पर बातचीत की है. पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन ने हाल ही में उज्बेकिस्तान के समरकंद में 16 सितंबर को एससीओ शिखर सम्मेलन के मौके पर मुलाकात की थी. उस समय पीएम मोदी ने पुतिन से कहा था कि ये युद्ध का युग नहीं है.

शुक्रवार को हुई बातचीत पर पीएमओ ने कहा कि यूक्रेन में चल रहे संघर्ष के संदर्भ में, पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ अपनी बातचीत में मामले को डॉयलाग कूटनीति से आगे बढ़ाने के अपने आह्वान को दोहराया है. समरकंद में एससीओ शिखर सम्मेलन के मौके पर अपनी बैठक के बाद, दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों के कई पहलुओं की समीक्षा की, जिसमें ऊर्जा सहयोग, व्यापार और निवेश, रक्षा और सुरक्षा सहयोग और अन्य प्रमुख क्षेत्र शामिल हैं.

मोदी-पुतिन में हुई ये बात

पीएमओ ने कहा कि पीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को जी-20 की भारत की मौजूदा अध्यक्षता के बारे में जानकारी दी और इसकी प्रमुख प्राथमिकताओं पर प्रकाश डाला. उन्होंने शंघाई सहयोग संगठन की भारत की अध्यक्षता के दौरान दोनों देशों के एक साथ काम करने की भी उम्मीद की. वे एक-दूसरे के साथ नियमित संपर्क में रहने पर सहमत हुए. इस साल दोनों नेताओं के बीच कई बार टेलीफोन पर बातचीत हुई है.

Exit mobile version