Site icon khabriram

कांग्रेस में बड़े बदलाव की सुगबुगाहट, स्थापना दिवस से पहले देश कई राज्यों के संगठन में होगा बड़ा फेरबदल

महाराष्ट्र (Maharashtra)और हरियाणा (Haryana) में मिली करारी हार से सबक लेते हुए कांग्रेस (Congress) अहम फैसले लेने जा रही है. कांग्रेस पार्टी अपने स्थापना दिवस से पहले पार्टी में संगठनात्मक बदलाव करने की तैयारी में है. दिल्ली (Delhi) और बिहार (Bihar) विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी को मजबूत करने नए कदम उठाने की योजना बना रही है. इन बदलावों के तहत कई राज्य इकाइयों को भंग कर कांग्रेस नई नियुक्तियां कर सकती हैं, जिससे पार्टी को आगामी चुनाव की तैयारियों के लिए और बेहतर बनाया जा सके.

कांग्रेस पार्टी 28 दिसंबर को 140वां स्थापना दिवस मनाने जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस पार्टी अपने अलग-अलग राज्य इकाइयों में बड़े बदलाव कर सकती है, जो 28 दिसंबर को पार्टी के स्थापना दिवस से पहले हो सकते हैं. खासकर हरियाणा और महाराष्ट्र में मिली हार के बाद, कांग्रेस अध्यक्ष की तरफ से पार्टी की राज्य इकाइयों में बदलाव की संभावना जताई जा रही है. पार्टी की केंद्र और राज्य स्तर पर रणनीतियों को नया रूप देने के लिए फैसले लिए जा सकते है.

कांग्रेस 28 दिसंबर से पहले उत्तर प्रदेश की तरह कई अन्य राज्यों की इकाइयों को भंग कर नए नेतृत्व की नियुक्ति कर सकती है. इन बदलावों में महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों के प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष और कई समितियों को भंग कर नई नियुक्तियां की जा सकती हैं. कांग्रेस के CWC की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन ने कहा था कि हाल ही में हुए हरयाणा और महाराष्ट्र के चुनाव परिणाम चौंकाने वाले थे. इस परिणाम से सबक लेते हुए पार्टी में बदलाव करने की जरूरत है. जिसमें राज्य से लेकर जिला स्तर तक बदलाव करने की आवश्यकता है. कांग्रेस यह फैसला पार्टी की संगठनात्मक ताकत को बढ़ाने और आगामी चुनावों में बेहतर प्रदर्शन करने के यह निर्णय लेने वाली है.

28 दिसंबर को कांग्रेस का 140वां स्थापना दिवस
राष्ट्रीय पार्टी इंडियन नेशनल कांग्रेस 28 दिसंबर को अपना 140वां स्थापना दिवस मनाने जा रही है. देश की सबसे पुरानी और बड़ी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस अब आने वाले समय में नए सिरे से चुनाव में उतरने राणनीति तैयार कर सकती है. मिल रहे संकतो से यह साफ हो रहा है कि कांग्रेस अपने नीतियों में बदलाव करने की विचार कर रही है.

Exit mobile version