पंजाबी सिंगर गुरमन मान के गाने Convo पर मचा बवाल, शनिदेव के अपमान का आरोप, आत्मदाह की धमकी

मुंबई : पंजाबी सिंगर गुरमन मान के नए गाने Convo पर विवाद बढ़ता जा रहा है। इसको लेकर पंजाब में जहां सड़कों पर प्रदर्शन हो रहे हैं, वहीं गुरमन के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग हो रही है। रविवार को लुध‍ियाना में सिंगर के ख‍िलाफ धरना प्रदर्शन किया गया। इतना ही नहीं, एक युवक ने यहां तक कहा कि यदि प्रशासन की ओर से कार्रवाई नहीं की जाती है तो वह आत्‍मदाह कर लेगा। गुरमन का यह गाना नौ दिन पहले ही रिलीज हुआ है। सिंगर पर आरोप हैं कि उन्‍होंने गाने में भगवान शनिदेव जी के बारे में अपशब्द बोले हैं। पंजाब में हिंदू संगठनों ने सिंगर के ख‍िलाफ पुलिस में श‍िकायत भी दी है।

गुरमन आने गाने में अपनी प्रेमिका से कहते हैं कि शादी के लिए कुंडली मिलाने की चिंता मत करो, क्‍योंकि शनि को भी वो अपने नीचे रखते हैं। गाने की इसी लाइन पर हिंदू संगठनों का गुस्‍सा भड़का है। शनिवार के बाद रविवार को भी लुध‍ियाना में इसको लेकर धरना प्रदर्शन हुए हैं। श्री हिन्दू तख्त के सदस्य मनीष धमकी भरे अंदाज में यहां तक कहा है कि यदि पुलिस सिंगर पर FIR दर्ज नहीं करती है, तो वह आत्मदाह कर लेंगे।

‘धर्म का अपमान कर सस्‍ती शोहरत बर्दाश्‍त नहीं’

इस दौरान तख्त के उपप्रचारक ऋषभ कन्नोजिया भी मौजूद थे। उन्‍होंने बताया कि वह पिछले 9 दिनों से लगातार सिंगर के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही। उन्‍होंने बताया कि पुलिस ने तमाम प्रदर्शन और विरोध के बावजूद अभी तक मामले में सिंगर को बुलाकर पूछताछ भी नहीं की है। कन्नोजिया ने आगे कहा कि ये सब गुरमन ने सस्ती शोहरत बटोरने के लिए की है। लेकिन शनि देव के बारे में अपशब्‍द बोलकर उन्‍होंने हिन्दू समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button