Site icon khabriram

अबिकापुर में क्रिश्चियन समाज के कार्यक्रम को लेकर बवाल! पहुंची पुलिस, फोर्स तैनात

सरगुजा : जिले के अंबिकापुर में बुधवार को आयोजित क्रिश्चियन समाज के कार्यक्रम का जमकर विरोध किया गया. इस विरोध को लेकर मौके पर बवाल हो गया और माहौल भी बिगड़ गया. घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस टीम मौके पर पहुंची. यहां बल तैनात कर हालात को नियंत्रित किया गया.

क्रिश्चियन समाज के कार्यक्रम का विरोध

6 नवंबर को अंबिकापुर के रजवार भवन में क्रिश्चियन राष्ट्रीय मोर्चा द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के आयोजन को लेकर रजवार समाज के लोगों ने जमकर विरोध किया. राजवाड़े समाज के पदाधिकारी मनोज राजवाड़े ने बताया कि उन्हें बिना जानकारी दिए रजवार भवन में क्रिश्चियन समाज ने अपना कार्यक्रम आयोजित किया.

जानें पूरा मामला

दरअसल, क्रिश्चियन राष्ट्रीय मोर्चा द्वारा 6 नवंबर को माता राजमोहनी देवी भवन में कार्यक्रम प्रस्तावित था. जब से इस कार्यक्रम की जानकारी मिली थी तब से ही माता राजमोहनी देवी के अनुयायी लगातार इसका विरोध कर रहे थे. बड़े विरोध को देखते हुए जिला प्रशासन ने माता राजमोहनी देवी भवन में कार्यक्रम के आयोजन की परमिशन निरस्त कर दी थी. इसके बाद आनन-फानन में क्रिश्चियन समाज के लोगों ने रजवार भवन में कार्यक्रम का आयोजन शुरू किया.

आयोजन को लेकर हुआ विरोध

जैसे ही रजवार भवन में कार्यक्रम की जानकारी समाज के लोगों को मिली तो वे विरोध करने के लिए मौके पर पहुंच गए. इसे लेकर क्रिश्चियन समाज के लोगों का कहना है कि धर्मशाला के कर्मियों से मौखिक में कार्यक्रम के लिए परमिशन ली गई थी. वहीं, रजवार समाज के लोगों का आरोप कि उन्हें झूठ बोलकर बड़े स्तर का आयोजन कराया गया.

मौके पर पहुंची पुलिस

रजावर भवन में हुए बवाल और बिगड़े माहौल की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम और प्रशासन मौके पर पहुंचे. यहां लोगों को समझाइश दी और पुलिस बल तैनात कर हालात पर काबू पाया गया.

Exit mobile version