Site icon khabriram

अंबेडकर पर संसद में हंगामा: पीएम मोदी ने गिनाए Congress के 4 पाप; कहा- कांग्रेस का सड़ा इकोसिस्टम फैला रहा झूठ

संसद के शीतकालीन सत्र के 18वें दिन बुधवार(18 दिसंबर) को  डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर राज्यसभा और लोकसभा दोनों सदनों में जबरदस्त हंगामा हुआ। इस बीच पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट कर कांग्रेस पर निशाना साधा। कांग्रेस के चार पाप गिनाए। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस का सड़ा इकोसिस्टम झूठ फैला रहा है। बता दें कि  कांग्रेस और दूसरी विपक्षी पार्टियों ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया। यह सारा हंगामा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान को लेकर शुरू हुआ।

 

गृह मंत्री शाह के किस बयान पर शुरू हुआ विवाद?

 

गृह मंत्री शाह ने मंगलवार को राज्यसभा में कहा कि डॉ. आंबेडकर के नाम का इस्तेमाल आज फैशन बन गया है। कांग्रेस ने इस बयान को डॉ. अंबेडकर का अपमान बताया। इसके साथ ही अमित शाह ने कहा कि जितनी बार कांग्रेस डॉ. अंबेडकर का नाम लेती है, उतनी बार अगर भगवान का नाम लिया होता तो सात जनमों के लिए स्वर्ग हासिल हो जाता। कांग्रेस ने कहा कि गृह मंत्री शाह को अपने इस बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए।

अमित शाह ने कांग्रेस का पर्दाफाश किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि डॉ. आंबेडकर पर अमित शाह ने कांग्रेस का पर्दाफाश किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसका सड़ा हुआ इकोसिस्टम झूठ फैलाकर अपने कुकर्मों को छिपाना चाह रहा है। पीएम मोदी ने लिखा कि कांग्रेस डॉ. अंबेडकर की विरासत को मिटाने और एससी/एसटी कम्युनिटी को अपमानित कर रही है।

Exit mobile version