Site icon khabriram

जम्मू कश्मीर विधानसभा में हंगामा, आर्टिकल 370 पर भिड़े बीजेपी और सत्ता पक्ष के विधायक

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में गुरुवार(7 नवम्बर) को आर्टिकल 370 के मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ। सब कुछ बारमूला के सांसद इंजीनियर राशिन के भाई और विधायक खुर्शीद अहमद शेख ने आर्टिकल 370 को वापस बहाल करने वाला बैनर दिखाया। इससे सदन में बैठे बीजेपी के नेता भड़क उठे। बीजेपी के नेता सुनील शर्मा अपनी सीट से उठकर खड़े हो गए और इस बैनर को लहराने पर आपत्ति जताई। इसी बात को लेकर बीजेपी और सत्ता पक्ष के विधायकों के बीच बहस शुरू हो गई।

विधानसभा की कार्यवाही की गई स्थगित
विवाद इतना बढ़ा कि हाथापाई तक की नौबत आ गई। बाद में मार्शलों को बुलाया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला खामोशी के साथ सदन में बैठे नजर आए। बीजेपी के नेताओं ने कहा कि अब आर्टिकल 370 किसी भी नौबत पर वापस बहाल नहीं हाेगा। विवाद बढ़ने पर सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई। इस दौरान बीजेपी नेताओं ने भारत माता की जय के नारे लगाए।

Exit mobile version