Parliament Winter Session: संसद के शीतकालीन सत्र के 12 वें दिन बुधवार(11 दिसंबर) को भी जोरदार हंगामा हुआ। राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को लेकर पक्ष विपक्ष आमने-सामने हो गए। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू और जेपी नड्डा समेत सत्ता पक्ष के कई सांसदों ने इस पर आपत्ति जताई। जहां विपक्ष ने सभापति पर पक्षपात का आरोप लगाया, वहीं सरकार ने इसे सदन की गरिमा के खिलाफ बताया।
सरकार ने विपक्ष के आरोपों का किया खंडन:
Parliament Winter Session:राज्यसभा में विपक्षी दलों ने सभापति धनखड़ के खिलाफ मंगलवार(11 दिसंबर) काे अविश्वास प्रस्ताव पेश किया। कांग्रेस, टीएमसी, डीएमके और आप समेत 60 सांसदों ने इस प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए। विपक्ष का आरोप है कि धनखड़ सदन को निष्पक्ष तरीके से नहीं चलाते। वे सत्ता पक्ष को खुलकर बोलने का मौका देते हैं, लेकिन विपक्ष की आवाज दबाई जाती है। वहीं, सरकार ने इन आरोपों को खारिज करते हुए विपक्ष पर सदन की कार्यवाही बाधित करने का आरोप लगाया।
रिजिजू बोले- विपक्ष सभापति का अनादर करता है:
Parliament Winter Session:अविश्वास प्रस्ताव के जवाब में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि विपक्ष सदन के सभापति का अनादर करता है। रिजिजू ने यह भी दावा किया कि विपक्ष के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है और उनकी राजनीति केवल हंगामे पर आधारित है। उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के दूसरे नेता चर्चा करना चाहते हैं, लेकिन राहुल इसमें बाधा डालते हैं।