Site icon khabriram

मुनव्वर फारूकी के मुंबई वाले इवेंट में बवाल! फैंस पर खूब चले लाठी-डंडे, मोबाइल की हुई चोरी, वीडियो वायरल

munnavar

मुंबई : स्टैंड-अप कॉमेडियन और ‘बिग बॉस 17’ विनर मुनव्वर फारूकी इन दिनों लगातार चर्चा में बने हुए हैं। शो खत्म होने के बाद से लेकर अब तक वो तमाम पार्टीज और इवेंट्स में नजर आ रहे हैं। मुंबई के ठाणे में वो एक इवेंट में शामिल हुए, जहां एक बार फिर फैंस ने उन्हें घेर लिया। किसी तरह से वो स्टेज पर पहुंचे, लेकिन पुलिस ने फैंस पर लाठीचार्ज कर दिया। कई लोगों के फोन भी चोरी हो गए।

Bigg Boss 17 के विनर मुनव्वर फारूकी को एक बार फिर भीड़ में बुरी तरह फंस गए। उनका ये हाल एनसीपी-शरद पवार गुट के नेता जितेंद्र अवध की तरफ से आयोजित एक प्रोग्राम में हुआ, जो मुंबई के ठाणे जिले के मुंब्रा में हो रहा था।

होने लगी धक्का-मुक्की

Munawar Faruqui को अपने बीच पाकर फैंस बहुत उतावले हो गए। उन्हें करीब से देखने और छूने की कोशिश में धक्का-मुक्की होने लगी। पुलिस को भीड़ को कंट्रोल करने के लिए लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा।

कई फैंस के चोरी हुए फोन

सोशल मीडिया पर मुनव्वर के कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं, जिसमें वो कार से निकलने के बाद स्टेज तक जाने की जद्दोजहद करते दिख रहे हैं। इस दौरान कई फैंस के मोबाइल भी चोरी हो गए।

पहले भी भीड़ में फंसे थे मुनव्वर

इससे पहले भी मुनव्वर भीड़ में फंस चुके हैं। तब इतनी ज्यादा धक्का-मुक्की हो गई थी कि वो धड़ाम से गिर पड़े थे। वो वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।

Exit mobile version