बांग्लादेश: RSS ने उठाई चिन्मय प्रभु की रिहाई की मांग, कहा- भारत अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उठाए मुद्दा

RSS on Bangladesh: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने शनिवार(30 नवंबर) को इसे अन्यायपूर्ण करार देते हुए उनकी तत्काल रिहाई की मांग की है। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले एक बार फिर बढ़ गए हैं। इस्कॉन के पूर्व सदस्य और हिंदू संत चिन्मय कृष्ण दास को राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने इसे अन्यायपूर्ण करार देते हुए उनकी तत्काल रिहाई की मांग की है। RSS ने बयान में बांग्लादेश सरकार से अपील की कि हिंदुओं पर हो रहे हमले तुरंत रोके जाएं। भारत सरकार से भी आग्रह किया गया है कि वह अंतरराष्ट्रीय मंच पर इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाए।
कट्टरपंथी हिंसा और मंदिरों में तोड़फोड़
चटगांव में जुमे की नमाज के बाद शुक्रवार को उपद्रवियों ने तीन हिंदू मंदिरों पर हमला कर दिया। शांतनेश्वरी मातृ मंदिर, शोनी मंदिर और शांतनेश्वरी कालीबाड़ी मंदिर को निशाना बनाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भीड़ ने नारेबाजी करते हुए ईंट-पत्थर फेंके, जिससे मंदिरों के दरवाजे क्षतिग्रस्त हो गए। स्थानीय प्रशासन ने अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की है। इस घटना ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।