चार दिन बाद कागज का टुकड़ा बन जाएगा 2000 का नोट, 30 सितंबर को खत्म हो रही RBI की डेडलाइन

नईदिल्ली। 2000 Rupees Note Exchange Deadline : अगर आपके पास भी 2000 रुपये के नोट हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। दरअसल 2000 रुपए के नोट बदलने की डेडलाइन नजदीक है। 30 सितंबर 2023 तक आप 2000 रुपए के नोट को बदल सकते हैं। क्योंकि सरकार ने 30 सितंबर तक 2000 रुपये के नोट को बदले की तारीख तय की है। इसके बाद 1 अक्टूबर से 2000 रुपये ये नोट सर्कुलेशन से बाहर हो जाएंगे। ऐसे में आपका 2000 रुपये का नोट नहीं चलेगा और वो बेकार हो जाएगा।

दरअसल, 19 मई, 2023 को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने 2000 रुपये के नोट को सर्कुलेशन से बाहर करने का ऐलान किया था। आरबीआई ने 2 हजार रुपए के नोट बदलने के लिए 30 सितंबर का समय दिया था। आरबीआई ने साफ किया था कि 30 सिंतबर के बाद 2000 रुपये का नोट नहीं चलेगा। ऐसे में अब 2000 रुपये के नोट को बदलवाने की समय सीमा समाप्त होने वाली है। लिहाजा ये काम आप जल्द से जल्द कर लें।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने 19 मई, 2023 को 2000 रुपये के नोट के सर्कुलेशन से बाहर होने का ऐलान करते हुए कहा था कि 23 मई से 30 सितंबर तक कोई भी व्यक्ति 2,000 रुपए का अपना वोट बैंक में अपने खाते में जमा कर सकते हैं या फिर इसे बदलवा सकते हैं।

इसे में अभी भी आप 30 सितंबर तक आरबीआई या फिर देशभर के किसी भी बैंक में जाकर अपने 2000 रुपए के नोट बदलवा सकते हैं। आरबीआई के मुताबिक अबतक बैंकों के पास 2,000 रुपए के 93 फीसदी नोट बैंकों के पास वापस आ चुके हैं। जिसका वैल्यू 3.32 लाख करोड़ रुपए है। 1 सितंबर 2023 को देशभर में 2,000 रुपए के 0.24 लाख करोड़ रुपए नोट बाजार यानी बाहर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button