रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में दो अलग-अलग सिंचाई परियोजनाओं के कार्यों के लिए1 करोड़ 71 लाख 66 हज़ार रुपये स्वीकृत किए हैं।
बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के कसडोल विकासखंड में चुइया डायवर्सन परियोजना के जीर्णोद्धार एवं लाइनिंग के लिये 97 लाख रुपये स्वीकृत किये गये हैं।
यह भी पढ़े – बीजापुर : नक्सल वारदात से किसानो में छाया दहशत…!
रायपुर जिले के विकासखण्ड-धरसींवा की रायपुर सिंचाई विभाग के ट्रेनिंग सेंटर भवन के प्रथम तल में बैठक हाल एवं कमरों का नवीनीकरण एवं द्वितीय तल में डेमोस्शट्रेशन लैब हेतु नये कमरों का निर्माण एवं शेड कार्य के लिए 74 लाख 13 हजार रूपए स्वीकृत किए गए हैं।