Site icon khabriram

रेलवे स्टेशन पर RPF की बड़ी कार्रवाई, 4.01 करोड़ का सोना-चांदी और नकदी जब्त

New Delhi : रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए ₹4.01 करोड़ की अवैध नकदी, सोना और चांदी जब्त की. यह अभियान 5 सितंबर 2024 को एक विश्वसनीय सूचना के आधार पर चलाया गया. चुनावी माहौल में अवैध वस्तुओं के परिवहन पर रोक लगाने के लिए यह ऑपरेशन बेहद अहम माना जा रहा है.

RPF ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनों की तलाशी के दौरान 24 संदिग्ध पैकेज बरामद किए. जांच के बाद इनमें से 498 ग्राम सोने की छड़ें, 365 किलोग्राम चांदी और ₹85.72 लाख की बेहिसाब नकदी मिली. इनकी कुल कीमत ₹4.01 करोड़ आंकी गई. आयकर विभाग ने सामान का दस्तावेजीकरण किया और आगे की जांच के लिए इसे कब्जे में ले लिया.

RPF का यह अभियान हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में आयोजित विधानसभा चुनावों को स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए चलाए जा रहे प्रयासों का हिस्सा था. चुनावों के दौरान ₹12.86 करोड़ मूल्य के अवैध सामान की रोकथाम की गई, जिसमें नशीले पदार्थ, तस्करी की शराब और बेहिसाब नकदी शामिल थी.’

RPF के महानिदेशक मनोज यादव ने इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्रवाई रेलवे की सुरक्षा और लोकतांत्रिक प्रक्रिया की अखंडता बनाए रखने के प्रयासों का हिस्सा है. RPF ने न केवल रेलवे सुरक्षा को सुनिश्चित किया बल्कि चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने वाली अवैध गतिविधियों पर भी रोक लगाई.

Exit mobile version