Site icon khabriram

खतरों के खिलाड़ी 13 की रोहित शेट्टी ने दिखाई झलक, दिखा फ्रैक्चर्ड हाथ और गहरे जख्म

मुंबई : इंडिया के फेवरेट और मोस्ट फेमस रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ का 13वां सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है। इस शो से जुड़े कई अपडेट्स सामने आ चुके हैं, जिसमें कंटेस्टेंट्स के मस्ती भरे वीडियो के साथ ही उनके कुछ और भी बीटीएस वीडियो सामने आ चुके हैं।

शुरू हुई ‘खतरों के खिलाड़ी’ की शूटिंग

‘खतरों के खिलाड़ी 13’ में इस बार 14 कंटेस्टेंट्स ने पार्टिसिपेट किया है। नई थीम और कुछ नए स्टंट्स के साथ हाजिर होने वाले इस शो में अगर कुछ नहीं बदला है, तो वह है होस्ट। इस सीजन को भी बॉलीवुड के नामी डायरेक्टर रोहित शेट्टी होस्ट करेंगे। उन्होंने शूटिंग शुरू कर दी है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

कहा हो रही शो की शूटिंग?

रोहित शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने दिखाया कि शो की शूटिंग शुरू हो चुकी है, और शुरुआत में ही कुछ स्टंट सीन परफॉर्म करने के दौरान उन्हें चोट लग गई। उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ”इस साल की शुरुआत कुछ टूटी हड्डियों से की लेकिन अब एक्शन के कुछ रूल्स तोड़ने के लिए तैयार हूं।

कौन हैं खतरों के खिलाड़ी के कंटेस्टेंट्स?

इस सीजन में डेजी शाह, शिव ठाकरे, अंजुम फकीह रुही चतुर्वेदी, नायरा बनर्जी, अजीत तनेजा, रोहित रॉय, सौंदर मौफकीर, शीजान खान, अर्चना गौतम, अंजली आनंद,ऐश्वर्या शर्मा डीनो जेम्स और रश्मित कौर स्टंट करते देखे जाएंगे।

Exit mobile version