बाबा महाकाल की शरण में ‘रॉकी भाई’, साउथ सुपर स्टार के साथ इस एक्ट्रेस ने भी लिया आशीर्वाद

उज्जैन : मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में सोमवार तड़के दक्षिण भारतीय फिल्म के सुपर स्टार यश मित्रों के साथ पहुंचे. पारंपरिक ड्रेस पहनकर यश ने भस्म आरती के दर्शन कर दो घंटे तक भक्ति की. वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस मोनिका ने भी भस्म आरती में बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया. केजीऍफ़ फिल्म से रातों रात प्रसिद्ध हुए साउथ फिल्मों के एक्टर यश सोमवार तड़के चार 4 बजे महाकाल मंदिर आए.
धोती और सोला पहनकर वे अपने दोस्तो के साथ नंदी हाल में पहुंचे और तड़के मंदिर में होने वाली भस्म आरती में शामिल हुए. इस दौरान मस्तक पर चंदन का तिलक लगाकर यश करीब दो घंटे तक बाबा महाकाल की भक्ति की भक्ति में लीन रहे. भस्म आरती के बाद यश ने चांदी द्वार से बाबा महाकाल को जल अर्पित कर पूजा की. उनसे आकाश पुजारी द्वारा पूजन-पाठ करवाया गया. तत्पश्चात महाकाल मंदिर समिति की ओर से यश को दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मानित किया.
मंदिर में पॉजिटिव एनर्जी मिली : यश
सुपर स्टार यश ने कहा कि बाबा महाकाल के दर्शन के बाद यश ने कहा जिस तरह से अच्छे से दर्शन हुए उससे बहुत ख़ुशी हुई. भक्त को जो चाहिए सब मदिर में मिल रहा है. यहाँ की पॉजिटिव एनर्जी अलग है, भगवान महाकाल का आशीर्वाद सब पर बना रहे.
एक्ट्रेस मोनिका भी बाबा के दर पर
श्री महाकालेश्वर मंदिर में बॉलीवुड से जुड़े लोगों का लगातार आना भी जारी है इसी कड़ी में आज भस्म आरती में एक्ट्रेस मोनिका भदौरिया पहुंची. उन्होंने भस्म आरती के दर्शन किए. तत्पश्चात बाबा महाकाल की पूजा कर आशीर्वाद लिया. मोनिका ने कहा कि वे पहले भी कई बार महाकाल मंदिर आ चुकी हैं, लेकिन पहली बार भस्म आरती देखने का अवसर मिला. उन्हें बहुत अच्छा लगा. मोनिका ने मंदिर की व्यवस्थाओं की तारीफ की. रविवार की सिंगर अरिजीत सिंह बाबा के दर पर पहुंचे थे. वहीं दो दिन पहले एक्ट्रेस रूपाली गांगुली भी बाबा के दर्शन के लिए आई थीं.