Site icon khabriram

धारदार हथियार दिखाकर लूट की घटना को दिया अंजाम, पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार

loot aaropi

भाटापारा : भाटापारा शहर थाना से कुछ ही दूरी में आरोपी ने लूट की घटना को अंजाम दिया, प्रार्थी के गले में कैंची नमक नुकीला औजार टिकाकर कीपैड मोबाइल व नगदी रकम की लूट की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। लूट का समान और नकदी रकम को पुलिस ने जब्त कर लिया है।

शहर थाना से मिली जानकारी के अनुसार कि प्रार्थी किशन भारती द्वारा रिपोर्ट दर्ज काराया गया कि रात्रि में भाटापारा शहर में पैदल खाना खाने के लिये होटल ढूंढ रहा था, तभी रात्रि करीबन 12 बजे आदित्य होटल भाटापारा के पास एक अज्ञात व्यक्ति इलेक्ट्रानिक स्कुटी में आया और मेरे सामने स्कुटी को खडाकर धमकाते हुये नुकीला कैची मेरे गले मे रखकर मेरा कीपैड मोबाईल जीयो कंपनी का एवं पर्स मे रखे नगदी रकम ₹570 को लुटकर भाग गया है।

आपको बता दें कि शिकायत में विवेचना के दौरान मालिकराम उर्फ अमन गुजरतिया को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, जो घटना कारित करना स्वीकार करते एवं मेमोरण्डम कथन में लूट की गई एक नग कीपैड मोबाईल कीमती ₹1000 एवं नगदी रकम ₹570 एवं घटना में  प्रयुक्त वाहन CG22 जेड 2137  को जप्ती पत्रक के जप्त कर पुलिस कब्जा में लिया गया। आरोपी अमन गुजरतिया को घटना घटित करना पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Exit mobile version