Site icon khabriram

CG : फायनेस कंपनी के सेल्समेन से लूट, पुलिस ने घटना में शामिल 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

lootpaat

दुर्ग : जिले में सेल्समैन का रास्ता रोककर लूटपाट करने वाले चार आरोपियों को उतई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 2 बाइक और लूट का मोबाइल सहित 7 हजार रुपए कैश, आधार कार्ड और 2 एटीएम कार्ड जब्त किया है।

पाटन एसडीओपी आशीष बंछोर ने बताया कि रूपेश कुमार देशलहरे (23 वर्ष) चोला मंडलम कंपनी के ऑफिस में काम करता है। वो दो पहिया वाहन बेचने का काम करता है। उसने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 11 जुलाई को वो अपनी मोटर साइकिल से रानीतराई और जामगांव (एम) गया था। वहां से अपना काम कर वापस अपने निवास तालपुरी आ रहा था। रात 11.30 बजे के करीब वो ग्राम- पंचायत महकाखुर्द के पास जैसे ही पहुंचा, वहां दो बाइक में 4 लोग अचानक से आ गए।

उन्होंने रुपेश की बाइक को रोक लिया। इसके बाद एक लड़का बाइक से उतरा और रुपेश को धमकी दी। आरोपियों ने कहा कि वो सारा पैसा और सामान नहीं देगा तो वो उसे जान से मार देंगे। इसके बाद चारों लड़कों ने उसका मोबाइल, पर्स में रखे नगद 10 हजार रुपए, आधार कार्ड, एटीएम को लूट लिया। उन्होंने उसे धमकी दी की यदि घटना के बारे में किसी को बताया तो वो उसे जान से मार देंगे।

इसके बाद रूपेश सीधे उतई थाने पहुंचा और मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने के लिए एक टीम बनाई। इसके बाद संदेहियों के चरोदा स्थित घर में छापा मारा। इस दौरान युवराज शिवारे (19 वर्ष) निवासी दादर रोड भटठी के पास चरोदा और मुकुल यादव (19 वर्ष) निवासी चरोदा बस्ती सहित 2 नाबालिग लड़कों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उन्होंने लूट का अपराध करना स्वीकार किया।

Exit mobile version