Site icon khabriram

NTPC ग्रीन एनर्जी IPO: सरकारी कंपनी के आईपीओ पर टूटे रिटेल निवेशक, खुलते ही 90 मिनट में 55% सब्सक्राइब

NTPC Green IPO: सरकारी कंपनी NTPC की सब्सिडियरी NTPC ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का IPO आज यानी मंगलवार (19 नवंबर) को ओपन हुआ। इसे शानदार रिस्पॉन्स मिला है और पहले दिन 90 मिनट में रिटेल निवेशकों (RIIs) ने अपने आवंटित 8.6 करोड़ शेयरों का 55% सब्सक्राइब कर लिया, जो 4.3 करोड़ शेयरों के बराबर है। इस इश्यू के लिए 22 नवंबर तक बोली लगाई जा सकती है। एनटीपीसी ग्रीन के शेयरों का अलॉटमेंट 25 नवंबर और BSE-NSE पर लिस्टिंग 27 नवंबर को होगी।

इस इश्यू के जरिए NTPC ग्रीन एनर्जी 10 हजार करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है। कंपनी ने आईपीओ प्रक्रिया के तहत 92.6 करोड़ नए शेयर जारी किए हैं, जबकि मौजूदा निवेशक कोई शेयर नहीं बेच रहे हैं। यह IPO NTPC के ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट्स को मजबूती देने और वित्तीय स्थिति को बेहतर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

Exit mobile version