पाकिस्तान से आए हिंदुओं को राहत : कांग्रेस नेता धनेंद्र साहू ने उठाए सवाल, बोले- धर्म के आधार पर कैसे दे सकते हैं राहत

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पाकिस्तानी हिंदुओं को बड़ी राहत मिली है। मामले को लेकर अब पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष धनेंद्र साहू का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा- केंद्र सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को भेजने कहा है। राज्य सरकार केंद्र के आदेश को कैसे संशोधित करेगी। कैसे साबित होगा कोई नागरिक पाकिस्तान प्रताड़ित है। सिर्फ मजहब के आधार पर कैसे रहने दिया जा सकता है।
पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बने तनाव के बाद भारत सरकार ने सभी पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने का आदेश जारी किया है। इससे छत्तीसगढ़ की राजधानी में बड़ी संख्या में निवासरत पाकिस्तान के सिंध प्रांत से आए हिंदू परेशान थे। लेकिन अब ऐसे हिंदुओं को बड़ी राहत मिली है। छत्तीसगए़ के गृहमंत्री विजय शर्मा कहा है कि, पाकिस्तानी अल्पसंख्यक अभी भारत में रह सकते हैं। शर्मा ने कहा है कि, ऐसे पाकिस्तानी हिंदुओं को CAA के तहत भारत की नागरिकता भी मिलेगी।