Site icon khabriram

आंग सान सू की को राहत, म्यांमार की मिलिट्री सरकार ने पांच मामलों में दी माफी

saang su

बैंकॉक :  म्यांमार  की मिलिट्री सरकार जुंटा ने नेता आंग सान सू की को माफ कर दिया है। मिलिट्री सरकार ने आंग सान सू को पांच मामलों में माफी दी है। इसके तहत उन्हें अब 27 साल की सजा काटनी होगी।

क्षमादान के तहत सजा हुई कम

राज्य मीडिया ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि म्यांमार की सैन्य नेतृत्व वाली सरकार ने बौद्ध बहुल देश में धार्मिक अवकाश से जुड़े क्षमादान के तहत नेता आंग सान सू जेल की सजा कम कर दी है। बता दें कि उन्हें कुल 33 साल की जेल हुई थी।

काटनी होगी 27 साल की सजा

हालांकि, 78 वर्षीय आंग सान सू की को अभी भी उन 33 वर्षों में से कुल 27 साल की सजा काटनी होगी। इसके अलावा, 7,000 से अधिक कैदियों को दी गई क्षमादान के तहत पूर्व राष्ट्रपति विन म्यिंट की भी सजा कम कर दी गई है।

आंग सू की को पांच मामलों में दी माफी

म्यांमार की सैन्य परिषद के प्रमुख वरिष्ठ जनरल मिन आंग ह्लाइंग ने सू की के खिलाफ पांच मामलों में सजा कम करने के लिए क्षमादान आदेश दिया है। जिसमें उन्हें कोरोनो वायरस प्रतिबंधों का उल्लंघन करने, अवैध रूप से वॉकी-टॉकी रखने और राजद्रोह के लिए दोषी ठहराया गया था।

19 अपराधों के लिए सुनाई गई थी सजा

इससे पहले आंग सान सून को 19 अपराधों के लिए सजा सुनाई गई थी। इस फैसले पर उनके समर्थकों और अधिकार समूह ने चिंता जताई थी। उन्होंने कहा था कि यह उन्हें बदनाम करने और राजनीति में उनकी वापसी को रोकते हुए 2021 के सेना अधिग्रहण को वैध बनाने का प्रयास था।

Exit mobile version