Site icon khabriram

कांग्रेस से बगावती तेवर दिखाने वाले नेताओं को लेकर गृहमंत्री ने कहा “सुरक्षा को लेकर एसपी को करे आवेदन , जल्द दी जाएगी सुरक्षा”

vijay suraksha

रायपुर:  विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में उपजी अंतर्कलह थमने का नाम नहीं ले रही है। लोकसभा के नजदीक आते ही ये और बढ़ती जा रही है। पार्टी से बगावती सुर दिखाने वाले कांग्रेस नेताओं को अब खुद की सुरक्षा का डर सताने लगा है। इसी बीच अब कांग्रेस नेता रामकुमार शुक्ला ने सुरक्षा देने की मांग की है। उन्होंने थाने में जमा पिस्टल को वापसी देने का अनुरोध किया है।

इस मामले में गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि सुरक्षा को लेकर एसपी को आवेदन दें। आवेदन पर जांच की जाएगी। आवश्यकतानुसार जल्द सुरक्षा दी जाएगी। बस्तर में चुनाव के दौरान क्लियर निर्देश दिया गया है कि सभी पार्टियों के प्रत्याशियों को सुरक्षा दिया जाए। इसके अलावा अन्य नेताओं को भी सुरक्षा के लिहाज से जवान उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि बस्तर में सबसे ज्यादा सुरक्षा कर्मा परिवार की है।

रामकुमार शुक्ला ने कलेक्टर को लिखा पत्र

बता दें कि कुछ दिन पहले कांग्रेस नेता रामकुमार शुक्ला ने कलेक्टर पत्र लिखा था। उन्होंने पत्र में कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ मैंने कुछ बातें कही है। उससे मुझे लगता है कि मुझ पर हमला हो सकता है। इसलिए मुझे आत्मरक्षा के लिए मुझे मेरे लाइसेंसी रिवाल्वर की जरूरत है, जो कि लोकसभा चुनाव के कारण मेरा रिवाल्वर इस समय सिविल लाइंस पुलिस थाने में जमा है।

Exit mobile version