अंत की ओर ‘लाल आतंक’ : बीजापुर में 25 लाख के इनामी SZCM समेत 25, कांकेर में 62 लाख के इनामी 13 नक्सलियों का सरेंडर

जगदलपुर : छत्तीसगढ़ में लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाए जा रहे हैं. इसी बीजापुर में 25 लाख के इनामी SZCM के साथ 25, कांकेर में 62 लाख के 13, दन्तेवाड़ा में 15 और नारायणपुर 8 नक्सलियों ने सरेंडर किया है.
बीजापुर में 25 लाख के ईनामी SZCM के साथ कुल 01 करोड़ 15 लाख के इनामी 25 नक्सलियों ने सरेंडर किया. आत्मसमर्पण करने वालों में SZCM-01, DVCM-02, कंपनी PPCM-02, बटालियन एवं कंपनी पार्टी सदस्य -03, ACM-8, एरिया कमेटी पार्टी सदस्य-02, LOS सदस्य -04, जनताना सरकार अध्यक्ष-01, मिलिशिया कंपनी सदस्य-01 एवं जनताना सरकार उपाध्यक्ष-01 शामिल है.
कांकेर में 62 लाख के 13 इनामी नक्सलियों ने सरेंडर
नक्सल मोर्चे पर कांकेर पुलिस और बीएसएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है. उत्तर बस्तर में सक्रिय 62 लाख के ईनामी 13 नक्सलियों ने आज सरेंडर कर दिया है, जिसमें 5 महिला नक्सली भी शामिल है. सरेंडर करने वाले नक्सलियों में कंपनी कमांडर मंगलू उर्फ रूपेश कोमरा और उत्तर बस्तर डिविजन का कमांडर इन चीफ मैनू नेगी भी शामिल है. मंगलू पर 10 लाख जबकि मैनू पर 8 लाख का ईनाम घोषित है. सरेंडर करने वाले नक्सलियों में 10लाख का एक, 8 -8 लाख के 4 , 5-5 लाख के 3 और एक एक लाख के 5 नक्सली शामिल हैं.
मंगलू और मैनू कई बड़ी नक्सल वारदात में शामिल रहे है दोनों ही लगभग 20 सालों से नक्सल संगठन का हिस्सा है, मंगलू पर 7 जवानों की हत्या का आरोप है, जबकि मैनू पर 26 जवानों की हत्या का आरोप है, दोनों के सरेंडर से उत्तर बस्तर में नक्सलियों को तगड़ा झटका लगा है, वही अन्य नक्सलियों की बात जाए तो नरेश दुग्गा , कारु वेढ़दा ,माड़वी सोनमती, शीला पुड़ो, सरोदा उसेंडी, मानुराम, सुकारो नूरेटी, सोमारी उर्फ कविता, राजू ,पवन पड़दा, असनू राम ने भी सरेंडर किया है, सरेंडर करने वाले नक्सली, रावघाट एरिया कमेटी, परतापुर एरिया कमेटी और माड़ डिविजन में लंबे समय से सक्रिय रहे हैं.
दन्तेवाड़ा में 15 नक्सलियों का सरेंडर
दन्तेवाड़ा जिले में चलाये जा रहे लोन वर्राटू (घर वापस आईये) अभियान तथा पूना मारगेम (पुनर्वास से पुनर्जीवन) अभियान से प्रभावित होकर कुल 17 लाख के 05 इनामी नक्सलियों सहित 15 ने सरेंडर किया है. जिसमें 01 नक्सली दम्पति भी शामिल है. इन आत्मसमर्पित माओवादी बुधराम उर्फ लालू कुहराम (डीव्हीसीएम) के पद पर छ0ग0 शासन द्वारा 08 लाख रूपये का ईनाम घोषित है जो विगत 20 वर्षो से नक्सल संगठन में सक्रिय रहा.
नारायणपुर में 8 नक्सलियों ने छोड़ा लाल आतंक का साथ
वहीं नारायणपुर पुलिस को भी बड़ी सफलता मिली हैं. अबूझमाड़ में सक्रिय नक्सलियों के टेक्निकल टीम के कमांडर सहित आठ नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर नक्सल संगठन को बड़ा झटका दिया हैं. इसमें माओवादियों के बड़े लीडर डीवीसीएम, पीपीसीएम, एसीएम, पार्टी सदस्य एवं जनताना सरकार अध्यक्ष सहित 04 पुरूष 04 महिला माओवादियों ने समाज की मुख्य धारा में जुड़ने की शपथ ली.