Site icon khabriram

छत्तीसगढ़ में सिविल जज के 57 पदों पर निकली भर्ती, आवेदन शुरू

CG Civil Judge Recruitment 2024: अगर आप छत्तीसगढ़ में सिविल जज (जूनियर डिवीजन) के पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने सिविल जज भर्ती परीक्षा 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार अब 24 जनवरी तक आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के तहत 57 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

शैक्षणिक योग्यता
सिविल जज भर्ती परीक्षा में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लॉ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

आयु सीमा:
उम्मीदवारों की उम्र 1 जनवरी 2025 को 21 से 35 साल के बीच होनी चाहिए। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, और अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर क्रीमी लेयर) के उम्मीदवारों को आयु सीमा में 5 साल की छूट। महिलाओं (सभी वर्गों की) के लिए आयु सीमा में 10 साल की छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क:
छत्तीसगढ़ के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है। राज्य से बाहर के उम्मीदवारों को 400 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा।

Exit mobile version