रायपुर: माना बस्ती की राशन दुकान में गड़बड़ी, ग्रामीणों ने किया घोटाले का खुलासा

रायपुर। जिले के ग्राम पंचायत माना बस्ती में शासकीय उचित मूल्य की राशन दुकान में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि दुकान संचालक ने तौल मशीन में हेरफेर कर प्रत्येक व्यक्ति के राशन से आधा किलो चावल की कटौती की।
आज पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने इस घोटाले का पर्दाफाश किया। जांच में सामने आया कि दुकान के कांटे से तौला गया 35 किलो चावल, दूसरे कांटे पर आधा किलो कम निकला। इस खुलासे के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। शिकायत मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तौल मशीन को जब्त कर लिया।
लंबे समय से चल रही थी गड़बड़ी
हितग्राही डिगेश्वरी पटेल ने बताया कि यह घोटाला वर्षों से जारी है। ग्रामीणों से अतिरिक्त तीन रुपये लेकर शक्कर की मात्रा भी कम दी जाती है। माना बस्ती में करीब 1700 राशन कार्डधारी हैं, और प्रति कार्ड 35 किलो चावल मिलता है। इस तरह, हर महीने करीब 850 किलो और हर साल 10,000 किलो से ज्यादा चावल की चोरी का अनुमान है, जिसे बाजार में ऊंचे दामों पर बेचा जाता था।
सरपंच ने की सख्त कार्रवाई की मांग
सरपंच सुनीता बैस ने कहा कि ग्रामीणों की शिकायतों की जांच में आरोप सही पाए गए। पुलिस को राशन दुकान सील करने का पत्र भेजा गया है, और खाद्य विभाग से पूरे प्रदेश में ऐसी दुकानों की जांच कराने की मांग की जाएगी।