Site icon khabriram

राष्ट्रपति भवन: अनुसुईया उइके ने की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात…

रायपुरI दिल्ली राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने मंगलवार को सुबह राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से मुलाकात की। राष्ट्रपति से उनकी करीब आधे घंटे चर्चा हुई। कहा जा रहा है कि राज्यपाल ने राष्ट्रपति को छत्तीसगढ़ में आरक्षण से जुड़े विवाद से भी अवगत कराया है।

आरक्षण पर राजनीति मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि आरक्षण को लेकर भाजपा और राजभवन के बीच राजनीति चल रही है, जो छत्तीसगढ़ के साथ छलावा है। छत्तीसगढ़ के अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़े वर्ग के हित में नहीं है। भाजपा नेताओं ने पहले आरक्षण मुद्दे पर मार्च पास्ट किया। लेकिन अब चुप क्यों हैं।

राज्यपाल को अधिकार नहीं है फिर भी वो पत्र लिख रही है और जो काम करना चाहिए वह नहीं कर रही है। यह खबर अभी-अभी ब्रेक हुई है. इस खबर को हम अपडेट कर रहे हैं. हमारी कोशिश है कि आपके पास सबसे पहले जानकारी पहुंचे. इसलिए आपसे अनुरोध है कि सभी बड़े अपडेट्स जानने के लिए इस पेज को रीफ्रेश कर लें. साथ ही हमारी अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए देखते रहे खबरीराम.इन 

Exit mobile version