रश्मिका मंदाना ने विजय देवरकोंडा संग लिव-इन रिलेशनशिप पर तोड़ी चुप्पी, बताया रिश्ते का सच!

मुंबई : रश्मिका मंदाना उन एक्ट्रेसेस में शुमार हैं, जो फिल्मों के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। विजय देवरकोंडा संग उनका नाम हमेशा से जुड़ता आया है, लेकिन दोनों ने ही इस पर कभी खुलकर रिएक्ट नहीं किया। रश्मिका ने गुरुवार को अपने बर्थडे पर फैंस के लिए स्पेशल वीडियो शेयर किया, लेकिन लोगों का ध्यान बैकग्राउंड पर ज्यादा गया|

क्योंकि इसी सेम बैकग्राउंड (वुडन सीलिंग और लाइटें) में विजय की भी कई फोटोज हैं। सिर्फ यही नहीं, लोगों ने ये भी नोटिस कर लिया कि रश्मिका की उंगली में जो अंगूठी है, वो विजय की फेवरेट रिंग है। यूजर्स उनके लिव-इन में रहने का दावा भी कर रहे हैं।

हालांकि, अब रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) संग अफेयर और लिव-इन की खबरों को सिरे से नकार दिया है। उन्होंने इन अफवाहों पर रिएक्ट किया है।

रश्मिका ने डेटिंग की खबरों पर तोड़ी चुप्पी

इस पर रिएक्ट करते हुए Rashmika Mandanna ने ट्वीट किया, ‘अय्यो… ज़्यादा मत सोचो बाबू।’

27 साल की रश्मिका मंदाना ने अपने फैंस के लिए स्पेशल वीडियो शेयर किया। इसमें वो सभी को थैंक्यू कहती नजर आ रही हैं। वो कहती हैं, ‘आप सभी के प्यार के लिए बहुत बहुत धन्यवाद। आपने मेरे दिन को इतना खास बना दिया है… आप लोगों से मिलने के लिए जल्दी से आ रहे हैं… आशा है कि आप सभी आनंद ले रहे होंगे और आज का दिन भी अच्छा रहा होगा।’

दो फिल्मों में साथ किया था काम

रश्मिका और विजय ने साथ में दो फिल्मों में काम किया है। एक ‘गीता गोविंदम’ और दूसरी ‘डियर कॉमरेड’। दोनों ही फिल्मों को फैंस ने पसंद किया और इनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री ने सबका दिल छू लिया। तबसे ही इनके अफेयर को लेकर खबरें आती रहती हैं, लेकिन दोनों स्टार्स ने कभी अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात नहीं की।

विजय के साथ रश्मिका की अपकमिंग फिल्म

रश्मिका मंदाना को आखिरी बार सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ ‘मिशन मजनू’ में देखा गया था। उनकी अगली फिल्म का नाम ‘एनिमल’ है, जिसमें वो रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगी। उनके पास अल्लू अर्जुन संग ‘पुष्पा 2: द रूल’ और ‘रेनबो’ भी है। वो विजय देवरकोंडा संग ‘कुशी’ में भी हैं, जिसमें सामंथा रुथ प्रभू लीड रोल में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button