Site icon khabriram

बुद्ध पूर्णिमा पर बन रहे हैं दुर्लभ संयोग, इन राशि वालों पर होगी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस साल 5 मई को वैशाख पूर्णिमा यानी बुद्ध पूर्णिमा के दिन चंद्र ग्रहण भी लग रहा है। ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार 130 साल बाद बुद्ध पूर्णिमा के दिन चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है, जो अपने आप में एक दुर्लभ संयोग है। इसके अलावा इस दौरान नक्षत्रों में भी कई दुर्लभ परिवर्तन हो रहे हैं, जो कुछ राशि के जातकों के लिए बहुत ही शुभ साबित होने वाले हैं। इस दिन सूर्योदय के बाद सिद्धि योग बन रहा है जो काफी शुभ माना जाता है। यही नहीं इस दिन पूरे समय स्वाति नक्षत्र भी रहेगा, जिसे बेहद फलदायी माना गया है। बता दें कि सिद्धि योग सूर्योदय से प्रातः 9 बजकर 15 मिनट तक और स्वाति नक्षत्र सुबह से रात 09 बजकर 39 मिनट तक रहेगा। आइये जानते हैं किन राशियों के लिए ये दुर्लभ संयोग विशेष फलदायी रहनेवाला है।

मेष राशि

मेष राशि वालों के लिए ये बहुत अच्छा समय रहनेवाला है। कारोबार में बहुत लाभ मिलने के योग हैं और नित नई प्रगति के द्वार खुलेंगे। नौकरीपेशा लोगों को इस अवधि में नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं। कार्यस्थल पर आप बेहतर प्रदर्शन करने में सक्षम होंगे और इस वजह से पदोन्नति तथा वेतन वृद्धि के योग बनेंगे। स्वास्थ्य के लिहाज से भी यह अवधि आपके लिए अनुकूल साबित होगी।

सिंह राशि

बुद्ध पूर्णिमा के दिन बन रहे दुर्लभ संयोग से सिंह राशि के जातकों को शानदार परिणाम प्राप्त होंगे। जिनका खुद का बिज़नेस है उन्हें अपनी उम्मीद से कई गुना ज्यादा लाभ मिलेगा। वहीं नौकरीपेशा जातकों को नौकरी के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी। आपको नौकरी के नए अवसर मिलेंगे। इस दौरान आप किसी तीर्थ स्थल की यात्रा पर जा सकते हैं जो कि आपको अपार सफलता प्रदान करेगा। शेयर मार्केट में पैसे निवेश करने से लाभ होने की संभावना है।

मकर राशि

चंद्र ग्रहण और बुद्ध पूर्णिमा का संयोग मकर राशि वालों के लिए भाग्योदय ला सकता है। आर्थिक रूप से इस दौरान आप अच्छी कमाई करने में सक्षम होंगे और साथ ही साथ धन की बचत भी कर सकेंगे। इस दौरान संपत्ति खरीदने के योग भी बनेंगे। इस दौरान आप और आपके जीवनसाथी घर-परिवार में होने वाले किसी समारोह में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते दिखाई देंगे। सेहत की बात करें तो आप इस दौरान ऊर्जा से भरे रहेंगे और आप पूरी तरह स्वस्थ महसूस करेंगे।

Exit mobile version